गुना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले के चाचौड़ा ब्लॉक के बंजारा चक गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कथित रूप से फरसा (धारदार हथियार) लेकर घुसे शराबी ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया.इस दौरान न सिर्फ उसने स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक और शिक्षिकाओं को डरा और धमकाकर दहशत फैलाने की कोशिश की,बल्कि स्कूल में रखे मेज एवं कुर्सियां भी तोड़ दीं.इसका विरोध करने पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उसने अपशब्द कहे.पुलिस ने शिक्षक व शिक्षिकाओं की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है.पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


कहां का है यह मामला


बीनागंज संकुल केंद्र के जनशिक्षक कमलेश मीणा ने बताया कि बंजारा चक गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे गांव का ही मिंटू सिंह बंजारा शराब के नशे की हालत में फरसा लेकर घुस गया.इसके बाद उसने स्कूल में जमकर उत्पात मचाया और तोडफोड़ की.उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक व शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया तो उसने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी और फरसा दिखाकर डराया.उन्होंने बताया कि आरोपी ने स्कूल के मेज-कुर्सियों को भी तोड़ दिया.


पुलिस ने दर्ज किया मामला


मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था. चांचौड़ा थाने के प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि शिक्षकों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं जो घटना के बाद से ही फरार है.


ये भी पढ़ें


MP News: एक स्पोर्ट्स व्हीलचेयर के लिए सालों से आवेदन दे रहा दिव्यांग खिलाड़ी, अब तक नहीं मिली सरकारी मदद


Sagar Crime News: एक के बाद एक चार चौकीदारों की हत्या से हड़कंप, गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने किया बड़ा खुलासा