MP News: मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे बारिश का दौर अब थम गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश से राहत के संकेत दिए हैं. यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के 7 जिलों में ही बारिश हुई है जबकि शेष सभी जिलों में मूसलाधार बारिश से राहत मिल गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के खरगोन, रतलाम, बैतूल, सीधी, सतना, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और मंडला में बारिश ट्रेस की गई है. इन जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है. 


मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा खरगोन में 10 एमएम बारिश हुई है. मतलब साफ है कि अब धीरे-धीरे बारिश का दौर थम गया है. मौसम विभाग के अधिकारी डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अब आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर थम रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हल्की और मध्यम बारिश जरूर कुछ जिलों में हो सकती है. मगर अब मूसलाधार बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. बता दें कि मौसम विभाग ने सितंबर महीने में बारिश को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, वह सटीक साबित हुई है. मौसम विभाग ने 7 सितंबर से बारिश का दौर शुरू होने का ऐलान किया था. यह भी कहा गया था कि 18 सितंबर तक तेज बारिश हो सकती है. अब मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश से राहत के संकेत दिए हैं. 


नया सिस्टम बनने से हुई मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होने के बाद मध्य प्रदेश में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन अब बाढ़ जैसा हालत नहीं बनेंगे. मौसम विभाग की इस जानकारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश की वजह से जनजीवन पूरा प्रभावित हो गया था. 


बारिश को लेकर शुरू हो गई थी राजनीति
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महारुद्र अभिषेक किया था. महाकाल के दरबार में महारुद्र अभिषेक करने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दोनों मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्राओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान में हर मंच से अच्छी बारिश को लेकर महाकाल का धन्यवाद दे रहे हैं. बता दें कि बारिश को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई थी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के कहर से 10 लोगों की गई जान, आज ऐसा रहेगा मौसम