Droupadi Murmu Gwalior Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को मध्य प्रदेश के ग्वालियर का एक दिवसीय दौरा करेंगी. इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है.  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया तैयारियों की खास निगरानी कर रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर एक आधिकारिक बयान में बुधवार को बताया गया कि मुर्मू ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.


बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के एक पदाधिकारी ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित आवास जय विलास पैलेस में दोपहर का भोजन करेंगी और जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय भी जाएंगी.


सिंधिया परिवार कर तैयारियों की निगरानी


यात्रा को लेकर पदाधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जय विलास पैलेस दौरे के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया तैयारियों की निगरानी कर रही हैं.'


उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के पारंपरिक स्वागत के लिए जय विलास पैलेस में तैयारियां चल रही हैं और इस अवसर पर मंडलियां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुर्मू से पहले राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, ज्ञानी जेल सिंह, शंकर दयाल शर्मा, एपीजे अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल सहित तत्कालीन राष्ट्रपतियों ने जय विलास पैलेस का दौरा किया है.’’


जय विलास पैलेस का निर्माण कब हुआ?


जय विलास पैलेस का निर्माण 1874 में ब्रिटिश राज में ग्वालियर के महाराजा जयाजीराव सिंधिया ने कराया था, जबकि महल का प्रमुख हिस्सा अब जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय है. इसका एक हिस्सा सिंधिया के कुछ वंशजों का निवास है.


इसे भी पढ़ें: MP News: रायसेन में प्रशासन ने नहीं चलाया बुलडोजर तो गुस्साए लोगों ने खुद गिराया घर, दो गुट आमने-सामने