Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं. हेडमास्टर के नशे में होकर बच्चों को पढ़ाने का वीडियो ग्रामीणों ने बनाया और वायरल कर दिया है. मामले की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
कई दिनों शराब के नशे में पहुंच रहे थे हेडमास्टर
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिंगरौली जिले के सरई तहसील के पसिहवा टोला गांव के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गांववालों को सूचना मिली थी कि स्कूल में पढ़ाने वाले हेडमास्टर रामसुंदर पनिका कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं. इस बीच शनिवार (3 फरवरी) को भी हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे.
गांववालों ने बनाई वीडियो
ऐसे में इसी समय गांव के कुछ लोग भी स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर रामसुंदर पनिका से ब्लैकबोर्ड पर हिंदी में सिंगरौली और कलेक्टर लिखने के लिए कहा. हेडमास्टर ने कलेक्टर की जगह 'कल्लर' लिख दिया. जब गांव वालों ने कहा की क्या यह कलेक्टर लिखा है, तो हेडमास्टर ने फिर सही करते हुए 'कल्लेर' लिख दिया. वहीं इस पूरे घटना का वीडियो बनाकर गांव वालों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है.
(सिंगरौली से देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट)