Bhopal News:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के रत्नागिरी क्षेत्र में नशे में धुत एक पति ने पत्नी द्वारा पाले गए कुत्ते के बच्चे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इससे कुत्ते के बच्चे के पैर की हड्डी टूट गई. वहीं जब पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो नशेड़ी पति ने पत्नी के साथ भी मारपीट की. इसके बाद पत्नी पति के खिलाफ थाने पहुंच गई. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.


नशे में धुत्त पति ने पत्नी से की मार-पीट


जानकारी के अनुसार रत्नागिरी मल्टी में थर्ड फ्लोर पर रहने वाली रेनु गोयल ने तीन महीने पहले एक कुत्ते के बच्चे को पाला है. मंगलवार रात रेनु गोयल का पति देवेन्द्र गोयल शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा. इस दौरान पति और पत्नी के बीच विवाद होने लगा.  तभी पति देवेन्द्र ने नशे की हालत में तीसरी मंजिल से ही कुत्ते के बच्चे को नीचे फेंक दिया. वहीं पत्नी रेनु ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने पत्नी रेनु के साथ भी मारपीट की. इसके बाद रेनु ने पशु प्रेमी प्रमांशु रंजन शुक्ला और निधि वर्मा को अपने घर बुलाया और इनके साथ थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.


कुत्ते के बच्चे की टूट गई हड्डी


वहीं घायल कुत्ते के बच्चे को रेनु जहांगीराबाद स्थित राज्य पशु अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. डॉक्टरों ने बताया कि उसके एक पैर की हड्डी टूट गई है. उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी और उसके पैर में राड डालेगी. डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी नहीं की गई तो कुत्ते के बच्चे का पैर हमेशा के लिए ही खराब हो जाएगा.


Compassionate Appointment: अब विवाहित बेटी भी मिल सकेगी अनुकंपा नियुक्ति, CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान