Indore Crime News: इंदौर में बीती रात स्कूटर सवार दो बदमाशों ने एक सिविल इंजीनियर की चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना के समय सिविल इंजीनियर अतुल जैन अपने एक दोस्त धीरेंद्र पांचाल के साथ अपनी फॉर्च्यूनर कार  से घर लौट रहे थे. कार के सामने स्कूटर अड़ाने पर उनका बदमाशों ने विवाद हुआ.इसी बीच एक बदमाश ने अतुल को चाकू मार कर भाग गया. पुलिस ने दो बदमाशों की पहचान कर ली है.दोनों नाइट्रेट और ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं.इंदौर में बीते 72 घंटे में हत्या की यह दूसरी वारदात है.इससे पहले रविवार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दीपक सोंधिया की कार ओवरटेक के विवाद में हत्या कर दी गई थी.


महज 30 सेकेंड में हुआ पूरा घटनाक्रम 


बताया जा रहा है की घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की है. यहां स्थानीय कीमती गार्डन के पास द्वारकापुरी निवासी अतुल जैन अपने मित्र धीरेंद्र पांचाल के साथ MR10 की ओर गए थे.लौटते वक्त कार धीरेंद्र चला रहे थे और अतुल उनके बगल वाली सीट पर बैठे हुए थे. जैसे ही कार शराब की दुकान के पास पहुंची. एक तेज रफ्तार स्कूटर चालक कार के सामने आ गया.दोनों की टक्कर तो नहीं हुई लेकिन दोनों बेहद नजदीक आकर रुक गए. इसके बाद फॉर्च्यूनर में सवार अतुल नीचे उतरे और स्कूटर सवार को ठीक से गाड़ी चलाने की हिदायत दी.अतुल का इतना कहना ही हुआ था कि नशे में चूर बदमाशों ने अतुल के पेट में चाकू घोंप दिया. यह पूरा घटनाक्रम केवल 30 सेकंड में घटा. इसके बाद अतुल तुरंत कार में बैठे और दोस्त से कहा कि मुझे चाकू मार दिया है.धीरेंद्र उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर गए.लेकिन डॉक्टर ने उन्हें देखकर चोइथराम अस्पताल रेफर कर दिया.बताया जा रहा है कि खून ज्यादा बह जाने के कारण अतुल की मौत हो गई. 


पुलिस ने की बदमाशों की पहचान


इस मामले की खबर पाकर एडीसीपी जोन-4 अभिनव विश्वकर्मा और एसीपी भी मौके पर पहुंचे.पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. दोनों नगीन नगर में रहते हैं.बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गांजा और नाइट्रेट का नशा करते हैं. एक आरोपी का नाम रोहित बताया जा रहा है.


अतुल सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट थे. बीते 2 मई को ही उनकी शादी हुई थी. उनकी पत्नी सुरभि जैन चोइथराम स्कूल में टीचर हैं. इंदौर में बीते 72 घंटे में हत्या की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दीपक सोंधिया की रविवार को आरोपी सद्दाम खान ने कार ओवरटेक करने पर चाकू मार दिया था. सोमवार को दीपक की मौत हो गई थी. 


डियाब्लो बार का लाइसेंस निरस्त


मिनी मुंबई बन चुके इंदौर की रगों में नशा भरकर युवाओं को ड्रग्स की गिरफ्त में धकेलने वाले नशा माफिया पर कलेक्टर इलैया राजा टी ने लगाम लगाना शुरू कर दिया है. नाइट लाइफ के नाम पर इंदौरियत को बदनाम करने वाले कथित बार संचालकों पर नकेल कसी जा रही है. इसी सिलसिले में इंदौर के डियाब्लो पब का लाइसेंस कलेक्टर ने निरस्त कर दिया है. कलेक्टर को बार की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी.इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने डिआब्लो विडोरा रेस्तरां बार को सील किया और लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई की. 


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Election 2023: चार राज्यों के बीजेपी विधायक करेंगे मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों का सर्वे, क्या जानकारी देंगे आलाकमान को