Gwalior DSP Santosh Patel: मध्यप्रदेश पुलिस सेवा के ग्वालियर में पदस्थ एक युवा अधिकारी सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. रात में बेसहारा लोगों के पास पहुंचकर मदद करते दिखाई देते हैं, कभी लोगों के बीच संविधान का सही अर्थ समझाते हैं. अब युवा अधिकारी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डीएसपी संतोष पटेल पहली बार वर्दी में पन्ना जिले के पैतृक गांव पहुंचे. खेत में घास काट रही मां से मुलाकात कर हालचाल जाना. वीडियो में मां और बेटे की बातचीत हर किसी के दिल को छू रही है.
डीएसपी बेटे ने दिल को छू लेनेवाला पोस्ट किया वीडियो
ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उनका कहना है कि डीएसपी बनने के बाद पहली बार वर्दी में पन्ना जिले में गांव पहुंचकर मां से मुलाकात की. गांव में पहली बार पहुंचे पर पटेल को पता चला कि मां खेत पर हैं. खेत में मिलने गए बेटे को मां जानवरों के लिए चारा काटते मिली. डीएसपी संतोष पटेल मां के पास पहुंचकर देसी अंदाज में बातचीत करने लगे. संतोष पटेल ने मां से पूछा चारा क्यों काट रही हो और किस बात की कमी है?
उन्होंने बड़े ही सरल अंदाज में कहा कि हमारी ममता नहीं मानत, अपनी वेटन के लिए दो रुपैया चाहत ही. मतलब मां के लिए बेटा कुछ भी बन जाए लेकिन मां हमेशा बेटों के लिए कुछ न कुछ जरूर बचाकर रखती है.
वर्दी पहनने के बाद पहली बार मां से मिलने पहुंचा गांव
बातचीत में डीएसपी बेटे संतोष पटेल मां को ग्वालियर में रहने की बात कहते हैं. मां कहती हैं कि मैं तेरे घर पर बैठ कर क्या करूंगी. डीएसपी संतोष पटेल को मां का जवाब मिलता है कि यहां सब कौन देखेगा, कुछ पैसे कमा लेती हूं. मेरा बेटा अब पुलिस वाला हो गया है. पटेल मां से पूछते हैं कि तुम कितना कमा लेती हो. मां बेटे को कमाई का हिसाब देती है और कहती है कि इतना कमा लेती हूं.