Ujjain News: मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आयी है. उज्जैन में अस्पताल के अभाव में और खराब सड़क के कारण एक महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया. मामला उज्जैन से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित पीर झलार स्टेशन का है. इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि प्रसव के बाद युवती को उनके पिता गोदी में उठाकर 100 मीटर तक दौड़ते हुए आए और फिर उसे चौपहिया वाहन में बैठाकर अस्पताल के लिए भेजा गया.


क्या है पूरा मामला 
उज्जैन शहर के आसपास कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जहां पर थोड़ी सी बारिश होने के बाद आने जाने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उज्जैन में लगातार पिछले दो दिनों से बूंदाबांदी हो रही है जिसके चलते ग्रामीण इलाके की कच्ची सड़कें पर चौपहिया वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो रहा है. इसी बीच पीर झलार स्टेशन के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रसव के बाद एक महिला को उसके पिता दौड़ते हुए ले जाते हुए दिख रहे हैं. लगभग सौ मीटर दौड़ने के बाद युवती को खाट पर लेटाकर उसे लोडिंग वाहन में बैठा देते हैं. इसके बाद लोडिंग वाहन हिचकोले खाता हुआ गांव से रवाना होता है.


ग्रामीण ने बनाया वीडियो
इस वीडियो को किसी ग्रामीण ने बनाकर वायरल किया है. वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि आजादी के सात दशक बीतने के बावजूद अभी भी ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल नहीं बिछ पाया है, जिसकी वजह से स्वास्थ संबंधी सेवाओं को लेकर हालत बदतर है. बताया जाता है कि प्रसव के बाद नवजात शिशु की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चे की मां और नवजात बच्चे को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वीडियो को लेकर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच की बात कही है. दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि जिस परिवार के साथ यह घटना घटी है वह बहुत गरीब हैं मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं.


यह भी पढ़ें:


https://www.abplive.com/news/world/omicron-variant-updates-singapore-health-ministry-said-there-is-no-evidence-that-omicron-is-more-dangerous-than-other-variants-of-corona-2010260


Navy Day 2021: इंडियन नेवी डे आज, राष्ट्रपति ने दी बधाई, पीएम मोदी ने कहा- अनुकरणीय योगदान पर गर्व है