Rain in MP: राजस्थान में बने सिस्टम से फिर एमपी में बरस रहे बादल, अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार 12 से अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और मालवा निमाड़ में भी अच्छी बारिश की संभावना है. जबकि मध्यप्रदेश में दूसरे सिस्टम से भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बारिश होगी.
Rain in MP: मानसून विदाई की ओर है लेकिन इस विदाई से पहले मध्यप्रदेश फिर तरबतर हो रहा है. बीते चार दिन से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में हालात यह है बारिश की वजह से नदी नाले तालाब डेम उफान पर है. लगातार बारिश का यह दौर राजस्थान में बने सिस्टम की वजह से है. राजस्थान में बने सिस्टम से द्रोणिका अरब सागर जा रही है. अरब सागर और बंगाल की खाडी से मध्यप्रदेश को लगातार नमी मिल रही है. इससे ग्वालियर चंबल में स्टांग सिस्टम बन रहा है. इससे बारिश का यह क्रम आगे भी जारी रहने का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमल के अनुसार अभी जो सिस्टम बन रहा है. उससे अगले तीन दिन तक बारिश का पूर्वानुमान है. हवाओं की रफ्तार दक्षिण पूर्वी होने से अरब सागर और बंगाल की खाडी से लगातार नमी मिल रही है. यही सिस्टम ग्वालियर चंबल में एक्टिव होकर अच्छी बारिश करा रहा है. इस सिस्टम का ही असर है अक्टूबर के महीने में भी मध्यप्रदेश में अगस्त सितंबर जैसी बारिश का दौर चल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक बारिश का अनुमान है.
आज से तरबतर होगी राजधानी भोपाल
मौसम विभाग के अनुसार आज से राजधानी भोपाल में भी बारिश का दौर शुरू होगा. यह दौर दो दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल के पांच इलाकों में अगले 48 घंटे अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. भोपाल के नवीबाग, बैरसिया, अरेरा हिल्स बैरागढ और कोलार क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को हल्की मध्यम व तेज बारिश होने के आसार है.
बुंदेलखंड-मालवा में भी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 12 से अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और मालवा निमाड़ में भी अच्छी बारिश की संभावना है. जबकि मध्यप्रदेश में दूसरे सिस्टम से भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बारिश होगी. पल-पल बदल रहे मौसम की वजह से दीपावली त्यौहार पर भी असर पडता नजर आ रहा है. बारिश की वजह से व्यापारी खासे परेशान नजर आ रहे हैं. व्यापारियों के अनुसार यदि ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहा तो इसका असर दीपोत्सव व्यापार पडेगा.