Durg Patwari Transfer: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश पर दुर्ग जिले में 90 पटवारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इधर से उधर होनेवालों में पाटन अनु विभाग के 34, दुर्ग अनु विभाग के 27 और धंधा अनुभाग के 29 पटवारी शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश था कि राजस्व कार्यों में कसावट लाने और लोगों को हो रही दिक्कतों से छुटाकार दिलाने के लिए ट्रांसफर जरूरी है. सीएम की मंशा के अनुरूप कलेक्टर डॉ सर्वश्वर नरेंद्र भूरे ने पटवारियों को इधर से उधर करने का आदेश जारी किया.
राज्य शासन की मंशा के मुताबिक 90 पटवारियों का ट्रांसफर
दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वश्वर नरेंद्र भूरे ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए बीते दिनों समीक्षा बैठक की थी. बैठक में सभी तहसीलों के राजस्व कार्यों की स्थिति का निरीक्षण किया गया. उन्होंने लंबित प्रकरण और आवेदनों के निराकरण की स्थिति भी देखी. इसके बाद उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि हल्कों के कार्यों की भी समीक्षा करें.
प्रशासन के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए निरंतर कार्रवाई की जानी चाहिए. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमीन संबंधित सभी कार्यों में लापरवाही और लेटलतेफी की शिकायत मिल रही थी. भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को आदेश दिया था कि राजस्व से जुड़े कार्यों की समीक्षा करें और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करें. सीएम की मंशा के मुताबिक दुर्ग कलेक्टर ने सभी एसडीएम की समीक्षा बैठक की और मामले में जांच के निर्देश दिए. जांच रिपोर्ट के आधार पर दुर्ग कलेक्टर ने 90 पटवारियों का ट्रांसफर कर दिया.
UP Election 2022: Gorakhpur से CM Yogi के खिलाफ इन्हें उम्मीदवार बना सकते हैं Akhilesh Yadav