Durg-Udhampur Train Fire: मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-उधमपुर ट्रेन की बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Durg-Udhampur Train Fire: मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-उधमपुर ट्रेन (Durg-Udhampur Train) की बोगी में आज दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
![Durg-Udhampur Train Fire: मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-उधमपुर ट्रेन की बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी Durg-Udhampur Train cathes fire at Hetampur railway station of Murena in MP ANN Durg-Udhampur Train Fire: मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-उधमपुर ट्रेन की बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/92c56756eca85468b98082fdfc18f88a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durg-Udhampur Train Fire: मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन (Hetampur railway station) पर दुर्ग-उधमपुर ट्रेन (Durg-Udhampur Train) की बोगी में आज दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन वैष्णोदेवी से लौट रही थी. गनीमत ये है कि घटना में जनहानि होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का सटीक पता नहीं चल सका है.
उधमपुर से दुर्ग जा रही सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग
उधमपुर से दुर्ग जा रही दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस के करीब 4 एसी कोचों में दोपहर तीन बजे के करीब हेतमपुर के पास अगलगी की घटना हुई. आग लगने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. हालांकि जल्दी ही इन कोचों को अन्य कोचों से अलग कर दिया गया. लेकिन तब तक देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया था. चारों डिब्बों से आग की लपटें निकलने लगीं.
आग पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाई गई
आग पर काबू पाने के लिए मुरैना और धौलपुर से फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई. मौके पर पुलिस, प्रशासन समेत रेलवे के अफसर पहुंच गए हैं. फिलहाल, अगलगी की घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)