Earthquake in Singrauli: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मंगलवार (26 दिसंबर) दोपहर में लोगों को हल्का कंपन महसूस हुआ. बाद में मौसम विभाग ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई. भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के जन धन के नुक्सान की खबर नहीं मिली है. हालांकि भूकंप के झटके लगने के बाद लोग भयभीत हो गए. मौसम विभाग द्वारा भूकंप को लेकर सतत नजर रखी जा रही है.


मध्य प्रदेश के मौसम केंद्र के विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार (26 दिसंबर) दोपहर 2:50 बजे सिंगरौली में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका हाइपोसेंटर 4 किलोमीटर गहराई पर था. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बेढन, देवसर, माडा, चितरंगी तहसील में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि भूस्थानिक केंद्र 24.29 डिग्री उत्तर सारांश, 82.57 डिग्री पूर्व देशांतर में यह भूकंप दर्ज किया गया है. 


झटकों के बाद भूकंप की मॉनिटरिंग
भूकंप के कारण जब हल्का कंपन महसूस हुआ तो लोग इसे समझ नहीं पाए. लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. बाद में लोगों को भूकंप के बारे में जानकारी हुई. विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि भूकंप के झटके 24 घंटे के भीतर एक बार फिर आने की घटनाएं कई बार घटित हो चुकी हैं. जहां भी भूकंप आता है, वहां 24 घंटे तक मॉनिटरिंग की जाती है.


भूकंप से जान माल की कोई हानि नहीं
सिंगरौली में आए भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, इसलिए जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि भूकंप की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. लोगों ने बताया कि उन्हें कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि मानो धरती हिल रही है. कंपन की घटना महसूस होने के बाद कई लोग घरों से बाहर आ गए थे.


ये भी पढ़ें:


MP Congress News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी भंग, नई कार्यकारिणी को लेकर जीतू पटवारी ने बताया पूरा प्लान