Pachmarhi News: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.नेशनल सिस्मोलॉजी के अनुसार यहां 3.6 की तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए.भूकंप के झटके उमरिया और जबलपुर के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा में भी महसूस किए गए.समाचार लिखे जाने तक किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं थी. इससे पहले ग्वालियर में भूकंप का झटका दर्ज किया गया था. तब रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4 मापी गई थी. अभी शनिवार को ही बिहार और नेपाल के कुछ हिस्सों में 4.5 तिव्रता का भूकंप आया था.


  



नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूंकप 11 बजकर 36 सेकेंड पर आया. इसका केंद्र पचमढी से 218 किमी उत्तर-पूर्व में था. यह केंद्र जमीन के अंदर 23किमी की गहराई पर था.जानकारों का कहना है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. इससे कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं रहती, हां खिड़कियों के कांच आदि जरूर टूट सकते हैं और दीवारों से फ्रेम गिर सकते हैं.


शनिवार को बिहार में आया था भूकंप


शनिवार को भी देश के कई हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. इसमें किसी के नुकासान की खबर अब तक नहीं मिली है. बिहार के कुछ जिलों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 थी.यह भूकंप 11 बजे के आसपास आया था. इसके झटके बगहा, बेतिया और मोतिहारी में कुछ जगहों पर महसूस किए गए. इस भूंकप का केंद्र जहां था, वह जगह मुजफ्फरपुर से उत्तर की तरफ 171 किमी पर है. कम तिव्रता की वजह से लोगों को इसका पता नहीं चला. 


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक एक अप्रैल को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पोर्टब्लेयर में 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. सेंटर के मुताबिक 31 मार्च को लद्दाख के करगिल में 4.3 तीव्रता का एक भूकंप आया था.


ये भी पढ़ें


MP News: आईएएस अफसर के फरार कुत्ते का पता लगाने में परेशान है पुलिस, भोपाल जाते समय ग्वालियर में भाग गया था