Earthquake In Jabalpur: जबलपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 35 किलोमीटर दूर था केंद्र
Jabalpur में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया गया कि सुबह 8.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake In Jabalpur: मध्य प्रदेश स्थित जबलपुर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया गया कि सुबह 8.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके हल्के थे और जानमाल के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भूकंप के झटकों की सूचना के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया.
जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर था.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई. बताया गया कि जबलपुर के डिंडोरी में 8.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया में SDRF को अलर्ट कर दिया गया है. भूकंप का केंद्र डिंडौरी से 24 किलोमीटर दक्षिण में बताया जा रहा है.
मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.हालांकि भूकंप का मुख्य केंद्र जबलपुर जिले में बताया जा रहा है लेकिन डिंडोरी,मंडला,बालाघाट,सिवनी,
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) November 1, 2022
उमरिया में भी हल्के झटके महसूस किए गए.इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 बताई जा रही है.@ABPNews @brajeshabpnews pic.twitter.com/QTNKpyT9CB
यहां भी भूकंप के हल्के झटके
मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का मुख्य केंद्र जबलपुर जिले में बताया जा रहा है, लेकिन डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी,
उमरिया में भी हल्के झटके दर्ज किए गए हैं.
भूकंप सेंसिटिव है जबलपुर
बता दें, जबलपुर भूकंप को लेकर संवेदनशील जोन में आता है. यहां लगातार भूकंप के झटके लगते हैं. 1 नवंबर के पहले 21 जून 2022 को भी लगभग 3.4 की तीव्रता से अर्थक्वेक रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, अगर याद हो तो साल 1997 में 22 मई को 6.2 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप आया था, जिसमें काफी जानमाल का नुकसान हुआ था.
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 01-11-2022, 08:43:50 IST, Lat: 22.73 & Long: 81.11, Depth: 10 Km ,Location: 128km NW of Bilaspur, Chhattisgarh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/pHAPsMPuc0@ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/mBKh4PXD2B
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 1, 2022