Jabalpur News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अब नहीं बिकेगी अंडा बिरयानी, जानें- क्यों लगाई गई रोक
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अब अंडा बिरयानी नहीं मिलेगी. खराब गुणवत्ता और मुनाफाखोरी की वजह से इसे बेचने पर रोक लगा दिया गया है.
![Jabalpur News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अब नहीं बिकेगी अंडा बिरयानी, जानें- क्यों लगाई गई रोक Egg Biryani will not be sold at Jabalpur station Due to poor quality Know why the ban imposed ANN Jabalpur News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अब नहीं बिकेगी अंडा बिरयानी, जानें- क्यों लगाई गई रोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/644636435bc3329bc0c5dcf33d61ae24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: रेल यात्री अब जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अंडा बिरयानी का स्वाद नहीं ले पाएंगे. रेल प्रशासन ने यहां अंडा बिरयानी बेचने पर रोक लगा दी है. यह निर्णय किसी धार्मिक वजह से नहीं बल्कि अंडा बिरयानी की खराब गुणवत्ता के कारण लिया गया है. इतना ही नहीं खान-पान ठेकेदार दो अंडे की जगह एक ही अंडे के दो हिस्से करके अंडा बिरयानी बेजने में मुनाफाखोरी भी कर रहे थे.
स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक
जबलपुर रेलवे स्टेशन के खानपान स्टालों पर पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल शरण माथुर एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने आकस्मिक जांच की. जांच के दौरान डिब्बाबंद अंडा बिरयानी की गुणवत्ता बेहद खराब और यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए संभावित नुकसानदायक पाई गई.
इस वजह से लगी रोक
डीसीएम सुनील श्रीवास्तव ने बताया, रेलवे प्रशासन ने तुरंत सख्त निर्णय लेते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म और ट्रेन में आगामी आदेश तक अंडा बिरयानी के विक्रय पर रोक लगा दी है. जबलपुर स्टेशन पर तीन ठेकेदारों को खान-पान का लाइसेंस मिला हुआ है. जांच के दौरान तीनों ठेकेदारों द्वारा खराब गुणवत्ता की अंडा बिरयानी बेची जा रही थी. इसके अलावा ठेकेदारों द्वारा मुनाफाखोरी करते हुए डिब्बाबंद अंडा बिरयानी में दो की जगह एक ही अंडा दिया जा रहा था. रेलवे द्वारा दो अंडों की डिब्बाबंद अंडा बिरयानी की कीमत 80 रुपये निर्धारित है.
इसके साथ ही आला रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर उपलब्ध खाद्य एवं पेय सामग्री को स्वयं खा कर देखा. जांच के दौरान स्टेशन पर वेंडरों की भी जांच की गई जिसमे सभी वेंडरों के पास रेलवे द्वारा जारी पहचान पत्र मिले. जांच के दौरान स्टॉल संचालकों को साफ सफाई एवं उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)