Bakrid 2024: मुंबई में 6.80 लाख रुपये में बिका विदिशा का बकरा, डाइट में दिया जाता है मक्खन-दूध और खजूर
Eid-al-Adha 2024: विदिशा का यह बकरा सात महीने पहले भोपाल में 2 लाख 55 हजार रुपये में बेचा गया था, लेकिन अब भोपाल निवासी ने मुंबई में इस बकरे को 6 लाख 80 हजार रुपये में बेचा है.
![Bakrid 2024: मुंबई में 6.80 लाख रुपये में बिका विदिशा का बकरा, डाइट में दिया जाता है मक्खन-दूध और खजूर Eid-al-Adha 2024 Vidisha goat sold for 6.80 lakh Rs in Mumbai For Bakrid ANN Bakrid 2024: मुंबई में 6.80 लाख रुपये में बिका विदिशा का बकरा, डाइट में दिया जाता है मक्खन-दूध और खजूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/280dee34f58a7c24a314c1663baaceab1718521702649489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: ईद-उल-अजहा 2024 आने में अब एक दिन का समय शेष बचा है. चांद दिखने के अनुसार 17 या 18 जून को बकरीद मनाई जाएगी. वहीं इसको लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बकरों का बाजार सज चुका है. इन बाजारों में एक से बढ़कर एक बकरे बिकने के लिए आ रहे हैं और प्रदेश से बाहर भी ये बकरे जा रहे हैं. विदिशा का एक बकरा मुंबई में 6.80 लाख रुपये में बिका है.
दरअसल, इन बाजारों में बिकने वाले खास बकरे लग्जरी लाइफ जीते हैं. यह बकरे काजू, किसमिस और मख्खन खाते हैं, जबकि गर्मी से बचने के लिए इन्हें एसी या कूलर में रखा जाता है. इन बकरों की खास तरह से सेवा की जाती है. ऐसे में अब इन बकरों की कीमत लाखों रुपये है. विदिशा निवासी साबिर कुरैशी के यहां एक सफेद रंग का बकरा था, जिसका नाम सारंगा है. यह बकरा अब मुंबई में 6 लाख 80 हजार रुपये में बेचा गया है.
ये बकरे जीते हैं लग्जरी लाइफ
विदिशा का यह बकरा सात महीने पहले भोपाल में 2 लाख 55 हजार रुपये में बेचा गया था, लेकिन अब भोपाल निवासी ने मुंबई में इस बकरे को 6 लाख 80 हजार रुपये में बेचा है. मौजूदा समय में इसका वजन 165 किलो है. उन्होंने बताया कि इस बकरे की डाइट में मक्खन, दूध, खजूर शामिल था.
इधर विदिशा में भी शकील अहमद ने भोपाल से 1 लाख 10 हजार रुपये का एक बकरा खरीदा है. इस बकरे का वजन 110 किलो है. यह बकरा रोज दो लीटर दूध, दो किलो दाना और एक क्रेट पत्ती खाता है. इस बकरे की खरीदी के बाद शकीद अहमद इस बकरे की खास तरीके से देखभाल कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)