Eid-ul-Adha 2023: बकरीद से पहले मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन, लोगों से की ये अपील
Bakrid 2023: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने लोगों से सिर्फ मस्जिद और ईदगाहों में ही बकरीद की नमाज़ अदा करने को कहा है. साथ ही ये भी कहा कि कुर्बानी करते समय उस जगह को कवर किया जाए.
Eid-ul-Adha Bakrid 2023: देशभर में गुरुवार को ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने बकरीद से पहले गाइडलाइन जारी की है. बोर्ड ने लोगों से बकरे की कुर्बानी की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से परहेज करने को कहा है. बोर्ड ने लोगों से केवल ईदगाहों या मस्जिदों में ही 'नमाज' अदा करने को कहा है. बोर्ड में कहा गया है कि जिस क्षेत्र में बकरों की कुर्बानी दी जा रही है, उसे चारों तरफ से कवर किया जाना चाहिए.
दरअसल, कल यानी 29 जून को देशभर में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन मुस्लिम समुदाय की तरफ से अल्लाह की राह में बकरे की कुर्बानी पेश की जाती है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है कोई भी कुर्बानी खुले में न करे. इसके अलावा बकरे की कुर्बानी के वक्त की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें जिससे कि किसी तरह का माहौल खराब हो.
Madhya Pradesh Wakf Board issues guidelines ahead of Bakrid and asks people to refrain from posting pictures or videos of goat sacrifice on social media. The Board also asks people to offer 'namaz' only at Idgahs or mosques. The area where the sacrifice of goats is being done… pic.twitter.com/KjMksal4so
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2023
'मस्जिद और ईदगाह में ही पढ़ें नमाज'
वक्फ बोर्ड ने नमाज को लेकर भी लोगों से अपील की है कि ईद उल अजहा की नमाज भी ईदगाह या फिर आसपास की मस्जिदों में ही अदा की जाए, सड़कों या दूसरी जगहों पर नहीं, जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े.
ये भी पढ़ें