MP News: उधार का पैसा मांगने पर बड़े भाई ने बेटे के साथ छोटे भाई और भतीजे को कुचला, पुलिस के पास जा रहे थे पीड़ित
Singrauli News: पुलिस ने बताया कि बुलेरो चढ़ाने के बाद छोटे केशरी और उनका बेटा सचिन सड़क पर गिर गए. इसके बाद भी इंद्रभान और उसके बेटे अजय ने गाड़ी को आगे बढ़ाकर फिर पीछे बैक कर दुबारा उन पर गाड़ी चढ़ा दी.
Singrauli Crime News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरुवार को कोतवाली थाना इलाके में सड़क हादसे में मारे गए पिता-पुत्र के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.पुलिस का कहना है कि यह हादसा नहीं था,बल्कि बाइक सवार पिता-पुत्र की साजिशन की गई हत्या थी. दोनों को एक गाड़ी से कुचलकर मारा गया था.यह काम किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के भाई-भतीजे ने ही किया था. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है.इस मामले के आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना इलाके में बैढन-सीधी मुख्य मार्ग के तेलाई गांव में गुरुवार को बुलेरो वाहन की टक्कर से मारे गए पिता-पुत्र दुर्घटना के नहीं,बल्कि हत्या की साजिश के शिकार हुए थे.पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह आकस्मिक दुर्घटना नहीं थी,बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत पिता-पुत्र को गाड़ी से कुचला गया था.वारदात के बाद मृतकों के परिजनों, ग्रामीणों और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की तह तक पहुंची. इसके बाद पूरा केस आइने की तरह साफ हो गया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है.वह आरोपियों की तलाश कर रही है.
ऐसे दिया था घटना को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि तेलाई निवासी इंद्रभान केशरी का उसके सगे छोटे भाई छोटे केशरी से पैसे को लेन देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. गुरुवार को छोटे केशरी अपने पुत्र के साथ इंद्रभान केशरी के घर पहुंचा. उसने उधारी के दिए पैसे की मांग की. इस बात पर दोनों में विवाद होने लगा. इसके बाद छोटे केशरी अपने पुत्र के साथ बाइक से थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए जाने लगा. जैसे ही वह आधे किलोमीटर आगे गया होगा इंद्रभान अपने बेटे अजय के साथ बुलेरो से आया. उसने छोटे और उसके बेटे पर बुलेरो चढ़ा दिया.इससे दोनों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि बुलेरो चढ़ाने के बाद छोटे केशरी और उनका बेटा सचिन सड़क पर गिर गए. इसके बाद भी इंद्रभान और उसके बेटे अजय ने गाड़ी को आगे बढ़ाकर फिर पीछे बैक कर दुबारा उन पर गाड़ी चढ़ा दी.इससे दोनों की वहीं पर मौत हो गई.इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
जबलपुर से सिंगरौली आए थे पैसा मांगने
बताया जा रहा है कि छोटे केशरी और उनका बेटा सचिन जबलपुर के समदड़िया कालोनी में रहते थे. मूल रूप से सीधी जिले के निवासी हैं. उनका भाई सिंगरौली जिले के तेलाई गांव में रहता है. वह पेशे से पटवारी है. छोटे केशरी ने अपने भाई इंद्रभान को पैसे उधार दिए थे. उसी पैसों को मांगने जब छोटे केशरी अपने बेटे सचिन के साथ इंद्रभान के घर पहुंचा था.
सिंगरौली के उप पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि वारदात की मुख्य वजह पैसे की लेन-देन है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें