Watch: जबलपुर के सुसाइड प्वाइंट से कूदी बुजुर्ग महिला,सिपाही ने गोताखोरों की मदद से निकाला बाहर
MP News: भेड़ाघाट के व्यू प्वाइंट पर आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं.यही वजह है कि ऐसे स्थानों पर हरिओम और स्थानीय गोताखोर हर समय मौजूद रहते हैं. इन लोगों ने अभी तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई है.
Jabalpur Suicide Point: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सुसाइड पॉइंट पर शुक्रवार को 65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट स्पॉट भेड़ाघाट में नर्मदा नदी में छलांग लगाने वाली इस बुजुर्ग महिला को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बचा लिया. हालांकि चट्टानों के बीच से 100 फीट नीचे नदी में गिरने से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसके हाथ-पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं. इनके अलावा उसे अंदरूनी चोटें भी आई हैं.
क्या कहना है पुलिस का
भेड़ाघाट थाना के आरकक्ष हरिओम सिंह में मुताबिक टूरिस्ट स्पॉट व्यू प्वाइंट पर दोपहर के वक्त 65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने अचानक नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. चट्टानों से टकराते हुए वृद्धा करीब 100 फीट नीचे नर्मदा के पानी में गिर कर डूबने लगी. जैसे ही यह खबर मौके पर तैनात पुलिस आरक्षक हरि ओम को लगी तो वे तत्काल गोताखोरों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने गोताखोरों की मदद से तत्काल नर्मदा नदी में कूदने वाली वृद्ध महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से हरिओम ने बुजुर्ग महिला को नर्मदा नदी से बाहर निकाला. घायल बुजुर्ग महिला को मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया.
जबलपुर के भेड़ाघाट में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने नर्मदा में छलांग लगाई.चट्टानों से टकराते हुए वृद्धा करीब 100 फीट नीचे नर्मदा के पानी में गिर गई.ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक हरि ओम ने गोताखोरों की मदद से वृद्ध महिला की जान बचाई.@ABPNews @DGP_MP@brajeshabpnews @SPJabalpur pic.twitter.com/ctK0lorFH9
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) March 18, 2023
कहां कहां आई है महिला को चोट
बताया जाता है कि चट्टानों से टकराने के कारण बुजुर्ग महिला के हाथ और पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है. उसे गंभीर अंदरूनी चोट भी पहुंची हैं. बेहोशी की हालत में बुजुर्ग महिला को मेडिकल रवाना किया गया, वहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में हरिओम ने जानकारी दी कि बुजुर्ग महिला कौन है और कहां की रहने वाली है? इसका पता लगाया जा रहा है.
यहां बता दे कि भेड़ाघाट के इस व्यू प्वाइंट पर आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. यही वजह है कि ऐसे स्थानों पर हरिओम और स्थानीय गोताखोर हर समय मौजूद रहते हैं. इन लोगों ने अभी तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई है. भेड़ाघाट को सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें