Indore News: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Devi Ahilya Bai Holkar Airport) पर आज एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 72 साल की महिला को एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया. इसके बाद महिला को संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए स्थानीय देखभाल केंद्र में भर्ती करा दिया गया है.


स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है. इस तय प्रक्रिया के मुताबिक आज 104 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 72 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई.’’ उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला इंदौर के बिजलपुर क्षेत्र की रहने वाली है और उसने कोविड-19 रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक पहले ही लगवा लिया है. कौरव ने बताया, ‘‘हमने संक्रमित महिला को एहतियातन इंदौर में कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए देखभाल केंद्र भेज दिया है. हालांकि, महिला में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है यानी महिला एसिम्पटोमैटिक है. महिला ने बताया है कि हाल के दिनों में उसने इंदौर के बाहर कोई यात्रा भी नहीं की है.’’


इससे पहले, 26 वर्षीय युवक को 15 सितंबर को और 68 वर्षीय महिला को 13 अक्टूबर को एयर इंडिया की हर बुधवार चलने वाली इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था क्योंकि दोनों इंदौर के हवाई अड्डे पर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.


Amrinder On New Party: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- हां नई पार्टी बनाने जा रहा हूं, लेकिन नाम अभी तय नहीं हुआ


Exclusive: समीर वानखेड़े का निकाह करने वाले काज़ी का बड़ा खुलासा, कहा- 'शादी के वक्त मुसलमान था पूरा परिवार'