Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में दो चरणों में 12 संसदीय सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. इन सीटों पर उतरे प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च का हिसाब चुनाव आयोग को देने का सिलसिला जारी है. हालांकि छिंदवाड़ा संसदीय सीट से उतरे बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है.


पहले चरण में 12 सीटों पर हुए मतदान के बाद ज्यादातर प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च की तीसरी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंप दी है. इसमें बालाघाट से बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी ने सबसे ज्यादा राशि खर्च की है. उन्होंने अपना चुनावी खर्च 63.81 लाख रुपये बताया है, जबकि उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरस्वार ने 30 लाख रुपये खर्च होना बताया है. 


सबसे धनवान प्रत्याशी ने खर्च किए 44 लाख रुपये
प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों पर मतदान हुए थे. छह सीटों पर चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक सबसे धनवान प्रत्याशी रहे नकुलनाथ ने चुनाव आयोग को सौंपी रिपोर्ट में 44.18 लाख रुपये का हिसाब दिया है, जबकि बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने 25.38 लाख रुपये खर्च होना बताया. 


चुनाव आयोग का कहना हैकि नकुलनाथ ने कुल खर्च से 17 लाख रुपये कम खर्च होना बताया है. इसी तरह विवेक बंटी साहू ने भी कुल खर्च से 10.29 लाख रुपये कम का हिसाब दिया है. 


पहले चरण में किसने कितनी राशि खर्च की
चुनाव आयोग को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार सीधी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने 43.69 लाख रुपये का हिसाब दिया, जबकि कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल ने 20 लाख रुपये. शहडोल से हिमाद्री सिंह ने 29.41, कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को ने 24.89 लाख रुपये. मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते ने 40.69 लाख रुपये, कांग्रेस के ओमकार मरकाम ने 7.6 लाख रुपये. 


जबलपुर से बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने 40 लाख, जबकि कांग्रेस के दिनेश यादव ने अभी ब्यौरा नहीं दिया. बालाघाट से बीजेपी के भारती पारधी ने 63.81 लाख, कांग्रेस के सम्राट सिंह सरस्वार ने 30.8 लाख, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ने 44.18 लाख, बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने 25.38 लाख रुपये का हिसाब दिया है. 


दूसरे चरण में किसने कितनी राशि खर्च की
दूसरे चरण की 6 सीटों पर हुए मतदान में दमोह संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने 31.87 लाख रुपये का हिसाब दिया, जबकि कांग्रेस ने तरबर सिंह लोधी ने 20.58 लाख रुपये. टीकमगढ़ से बीजेपी के डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने 29.76 लाख, कांग्रेस के खुमान सिंह पंकज अहिरवार ने 22.53 लाख. सतना से बीजेपी के गणेश सिंह ने 40.10 लाख, सिद्धार्थ डब्बू कुशवाह ने 16.77 लाख रुपये.


रीवा से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने 58 लाख, कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा ने 32.38 लाख रुपये. खजुराहो से बीजेपी के वीडी शर्मा ने 35.66 लाख, इंडिया गठबंधन से समर्थित आरबी प्रजापति ने 2.64 लाख, होश्ंगाबाद से बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी ने 39.31 लाख रुपये और कांग्रेस के संजय शर्मा ने 53.03 लाख रुपये खर्च का हिसाब दिया है.