जबलपुर: कैंट बोर्ड जबलपुर के आठ वार्डों में चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है.मतदान 30 अप्रैल को होगा. बुधवार से कैंट की मतदाता सूची में सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी गई.कैंट बोर्ड के चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे या यहां बैलेट पेपर से यह अभी यह तय नहीं हुआ है.इसका निर्णय जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे. इस संबंध में कैंट बोर्ड की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है.इस बार के चुनाव में बोर्ड के आठ वार्डों में से चार वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 


क्या है कैंट बोर्ड के चुनाव का कार्यक्रम


कैंट बोर्ड के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर राहुल ए गोहद ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया है. कैंट बोर्ड की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 28 मार्च को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 29 मार्च को की जाएगी.पर्चा दाखिल करने वाले उम्मीदवार 31 मार्च को अपना नाम वापस ले सकेंगे.


यहां बता दे कि कैंट क्षेत्र की मतदाता सूची में सुधार के लिए एक मार्च से आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है.मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च को किया जाएगा. वहीं 11 मार्च को मतदाता सूची में आपत्तियां लगाई जाएंगी. इन आपत्तियों पर सुनवाई 14 और 15 मार्च को होगी.इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.


कैंट बोर्ड के आठ में से चार वार्ड आरक्षित


कैंट बोर्ड के आठ में से चार वार्डों को आरक्षित किया गया है. वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया है.इसके अलावा वार्ड क्रमांक 5, 7 और 8 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे.बाकी चार वार्ड सामान्य वर्ग के लिए होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले कराए जा रहे हैं इस चुनाव को भी प्रदेश की सत्ता के लिए जोर-आजमाइश के तौर पर देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


MP Politcs: मध्य प्रदेश में होगी एक हजार बनाम 15 सौ की लड़ाई, आधी आबादी के लिए शिवराज सरकार का एक तिहाई बजट