MP Election Survey: शिवराज को लगेगा झटका या कमलनाथ की होगी सत्ता में वापसी, ओपिनियन पोल में आए चौकाने वाले नतीजे
MP Election Survey Results: मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को 45 फीसदी वोटों के 119 से 129 के बीच सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस 39 फीसदी वोटों के साथ 94 से 104 के बीच सीटें जीत सकती है.
![MP Election Survey: शिवराज को लगेगा झटका या कमलनाथ की होगी सत्ता में वापसी, ओपिनियन पोल में आए चौकाने वाले नतीजे Election Survey Results Shivraj Singh Chouhan get a shock or Kamal Nath will return in power of MP MP Election Survey: शिवराज को लगेगा झटका या कमलनाथ की होगी सत्ता में वापसी, ओपिनियन पोल में आए चौकाने वाले नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/f4cae9a23603357655805653e15b5b931686707840101271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को लेकर एक बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है. इस ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनती हुई नजर आ रही है.कांग्रेस (Congress) के हाथ से सत्ता एक बार फिर फिसलती हुई दिख रही है.आइए जानते हैं कि इस ओपिनियन पोल के मुताबिक किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. प्रदेश के किस इलाके में किस पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहेगा और किस पार्टी को वोट शेयर कितना रह सकता है.
कैसा रहेगा बीजेपी और कांग्रेस का प्रदर्शन
मघ्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. यह ओपिनियन पोल करीब पांच महीने पहले काराया गया है.इस पोल के मुताबिक बीजेपी को 45 फीसदी वोटों के 119 से 129 के बीच सीटें मिल सकती हैं. वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस 39 फीसदी वोटों के साथ 94 से 104 के बीच सीटें जीत सकती है. राज्य के दूसरे दलों और निर्दलियों को 16 फीसदी वोट के साथ चार से नौ सीटें मिलने का अनुमान है.
आइए क्षेत्रवार देखते हैं कि किस इलाके में कौन सी पार्टी कैसा प्रदर्शन कर सकती है. पहले महाकौशल की बात करते हैं. महाकौशल में विधानसभा की 49 सीटें आती हैं.यहां 47 फीसदी वोट के साथ बीजेपी के 23 से 28 सीटें जीतने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 41 फीसदी के वोट के साथ 20 से 25 सीटें जीतने का अनुमान है. वहीं अन्य पार्टियां और राजनीतिक दल 12 फीसदी वोट के साथ 1 सीट जीत सकते हैं.
कैसा हो सकता है ग्वालियर-चंबल का परिणाम
वहीं अगर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की बात करें तो वहां 34 सीटें शामिल हैं. इनमें से बीजेपी को 15 से 20 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के खाते में 12 से 17 सीटें आ सकती हैं. अन्य दलों को 1 से 2 सीटें मिलने की उम्मीद है.प्रदेश के मालवा ट्राइबल एरिया में 28 सीटें आती हैं. इस इलाके में बीजेपी को 11 से 15 सीटें मिलने का संभावना है. वहीं कांग्रेस को 12 से 17 सीटें मिल सकती हैं. इस इलाके में कांग्रेस बीजेपी से अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.अन्य पार्टियों की झोली में एक से दो सीटें आ सकती हैं.
विंध्य में बीजेपी का जलवा
मध्य प्रदेश के मालवा उत्तर इलाके में 63 सीटें आती हैं. यहां बीजेपी को 32 से 37 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस को 24 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 0 से दो सीटें जा सकती हैं. वहीं अगर विंध्य क्षेत्र की बात करें तो वहां पर 56 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां बीजेपी 31 से 36 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस को 19 से 24 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं अन्य के खाते में एक से तीन सीटें आ सकती हैं.
कितने लोगों की राय ली गई
इस ओपिनियन पोल को मैटराइज नाम की एजेंसी ने जी न्यूज के लिए किया है. यह ओपिनियन पोल 24 मई से 12 जून के बीच किया गया और इसमें 46 हजार लोगों की राय ली गई.
ये भी पढें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)