Poll of Poll Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) होने हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) भी इसके कुछ महीने बाद ही होने हैं.मध्य प्रदेश के राजनीतिक दल इन दोनों चुनावों की तैयारी में जुटे हुए हैं. बीजेपी (BJP) जहां अपनी सरकार बचाने के लिए विधानसभा चुनाव में जाएगी. इस बार उसे कांग्रेस (Congress) से कड़ी चुनौती मिल रही है. इस बीच देश के चार बड़े टीवी चैनलों ने अपने-अपने सर्वे कराए हैं. इनमें से दो सर्वे विधानसभा चुनाव और दो सर्वे लोकसभा चुनाव को लेकर हैं.सर्वे कराने वाले टीवी चैनल हैं, एबीपी न्यूज, जी न्यूज, टाइम्स नाउ नवभारत और इंडिया टीवी. इनके नतीजें चौंकाने वाले हैं. आइए देखते हैं कि क्या नतीजा निकला है इन सर्वे में.  


मध्य प्रदेश की लड़ाई


मध्य प्रदेश की विधानसभा में 230 सीटें हैं. प्रदेश में सरकार चलाने के लिए किसी पार्टी को 116 सीटें जीतनी होती हैं या इतनी सीटों का उसे समर्थन चाहिए होता है.साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 114 और बीजेजी ने 109 सीटें जीती थीं. वहीं मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 28 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी. 


एबीपी न्यूज-सी वोटर का सर्वे


एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया. इसमें लोगों से मध्य प्रदेश के सीएम पद के लिए उनकी पसंदीदा नेता का नाम पूछा गया. लोगों को सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विकल्प दिया गया था. इस सर्वे में 37 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी पसंद बताया. वहीं 36 फीसदी लोगों की पसंद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ थे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 12 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए पसंदीदा नेता बताया.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को केवल एक फीसदी लोग ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.अन्य नेताओं को 14 फीसदी लोगों ने पसंद किया. 


जी न्यूज का सर्वे


जी न्यूज के सर्वे में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 45 फीसदी वोटों के  साथ 119 से 129 के बीच सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट और 94 से 104 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.राज्य के दूसरे दलों और निर्दलियों को 16 फीसदी वोट के साथ चार से नौ सीटें मिलने का अनुमान है.


टाइम्स नाउ नवभारत का सर्वे


टीवी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कराए गए सर्वे में बीजेपी को 22-24 और कांग्रेस को पांच से सात सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. 


इंडिया टीवी का सर्वे


'इंडिया टीवी' के लिए यह सर्वे CNX ने किया है. इसमें वोट शेयर के मामले में बीजेपी को 51 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. अन्य को 10 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 


ये भी पढ़ें


MP IAS Transfer: चुनाव से पहले एमपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 18 IAS अफसरों के तबादले