Madhya Pradesh: विद्युत वितरण कंपनी मध्य प्रदेश में पहली बार सख्त कदम उठाया जा रहा है. दरअसल विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली कंपनी के बड़े बकायदारों के नाम सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के मुताबिक बिजली कंपनी बड़े बकायदारों के नाम सोशल मीडिया के फेसबुक, एक्स और इन्स्टा पर सार्वजनिक करने जा रही है.


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनके नाम, पते और बकाये की राशि की जानकारी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक, एक्स एवं इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर पोस्ट करेगी. साथ ही उनसे बिजली बिल भुगतान की अपील की जाएगी.
16 जिलों की सूची तैयार


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा.


टॉर्प-20 बकायदार पहले


कंपनी द्वारा सभी श्रेणी के बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं की सूची में से फिलहाल टॉप.20 बकायदारों के नामों को सार्वजनिक करने की तैयारी कर ली है. इसके बाद सभी बकायदार उपभोक्ताओं की सूची भी सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी. गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के नाम, मोबाइल नम्बर सहित समस्त जानकारी उपलब्ध है.


उपभोक्ताओं का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें बकायदारों की सूची भेजी जाएगी, ताकि सभी को पता चल सके कि उनके आसपास कितने बकायदार हैं साथ ही इसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी वायरल किया जाएगा.


विगत दिनों कंपनी द्वारा ग्वालियर क्षेत्र के कुछ बकायदारों की सूची को सार्वजनिक स्थानों तथा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई थी. अनेक उपभोक्ताओं ने इस कार्यवाही के चलते अपनी बकाया राशि कंपनी में जमा करा दी थी जिसके बाद कंपनी द्वारा उनके नामों को हटा दिया गया.


इसे भी पढ़ें: Teachers Day: दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए MP के तीन टीचरों का चयन, जानें किसे मिलेगा सम्मान?