Jabalpur News: मध्य प्रदेश में दीवाली के मौके पर बड़ा बिजली संकट खड़ा हो सकता है. महंगाई भत्ता और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी है. प्रदेश के जबलपुर स्थित बिजली मुख्यालय शक्ति भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने बिजली प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'सरकार नहीं कर रही सुनवाई'
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है बिजली कंपनियों का प्रशासन मध्य प्रदेश सरकार की भी बात नहीं मान रही है. इस सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के सभी विभाग के कर्मचारियों को इस लाभ अक्टूबर माह के वेतन में मिल गया है लेकिन बिजली कंपनियों ने बिजली कर्मचारियों को अब तक के आदेश का लाभ नहीं दिया. मजबूरन तमाम कर्मचारियों ने आज से काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है.
'मांगें नहीं मानने तक जारी रहेगी हड़ताल'
बिजली कर्मचारी संगठन के महासचिव मनोज गुप्ता का कहना है कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक उन्हें महंगाई भत्ता और वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जाता है. मध्य प्रदेश में बिजली कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर बिजली के कामकाज पर पड़ेगा. सूबे के तमाम बिजली संबंधित कामकाज ठप पड़ जाएंगे और अगर हड़ताल खत्म नहीं होती है तो रोशनी के पर्व दीपावली पर भी कई क्षेत्र अंधेरे में डूब सकते हैं.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में दिवाली पर हो सकती है बत्ती गुल! बिजली कंपनियों के कर्मचारी आज से हड़ताल पर