बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कैसे हुई थी 10 हाथियों की रहस्मयी मौत? फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा
Bandhavgarh Elephants Death Case: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि हाथियों को जहर देकर मारा गया है.
MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों 10 हाथियों की रहस्मयी मौत से हड़कंप मच गया था. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक हाथियों की मौत कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाये जाने की वजह से हुई है. हाथियों ने साइक्लोपियाजोनिक एसिड युक्त कोदो बाजरा खाया था.
अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि केन्द्र सरकार के आईवीआरआई, यूपी की टॉक्सिकालॉजिकल की रिपोर्ट के अनुसार हाथियों ने बड़ी मात्रा में कोदो पौधे/अनाज खाए हैं. गौरतलब है कि हाथियों की मौत मामले में मध्य प्रदेश की सियासत गर्म है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत को एक हफ्ता बीत चुका है. दोषियों को पकड़ना तो दूर मध्य प्रदेश सरकार अब तक हाथियों की मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं कर सकी है.
हाथियों की मौत पर सियासत हुई तेज
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि वन्य जीवों का जीवन खतरे में हैं. मध्य प्रदेश का वन विभाग, वन्य प्राणियों की रक्षा करने में पूरी तरह असमर्थ है. प्रदेश की जांच एजेंसियां लाचार हैं. हाथियों की मौत की जांच के लिए सुविधा नहीं है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा, "मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील करता हूं कि 10 हाथियों की मौत की जांच सीबीआई से करायें या न्यायिक जांच के आदेश दें. निष्पक्ष जांच नहीं होने से वन्य प्राणियों के जीवन पर खतरा बना रहेगा. आशा करता हूं कि मुख्यमंत्री मेरी इस मांग को गंभीरता से लेंगे."
कांग्रेस ने मांगा वन मंत्री का इस्तीफा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि हाथियों को जहर देकर मारा गया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मौत का अभियुक्त सरकार और वन विभाग है. वन्यजीवों के लिए जारी बजट में घोटाला होता है. कांग्रेस ने वन मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफा मांगा है.
पटवारी ने कहा कि वन मंत्री चुनाव में व्यस्त हैं. दूसरी तरफ हाथियों की हत्या हो रही है. बीजेपी का पाखंड जनता समझती है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा नहीं होने पर विजयपुर की जनता और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता वन मंत्री को को पद से हटा देगा. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से वन मंत्री का इस्तीफा लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें-
MP Bypoll: एमपी उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, कलेक्टर-एसपी ने लोगों से की ये अपील