KamalNath News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलिकॉप्टर की सीहोर में लैंडिंग कराई गई. मौसम में एकाएक बदलाव की वजह से सीहोर के कॉलेज ग्राउंड में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई. वहां से कमलनाथ, सड़क मार्ग से भोपाल रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह साथ थे. कमलनाथ, मंगलवार को आगर-मालवा में एक जनसभा संबोधित करने गए थे, जहां से उन्हें वापस भोपाल आना था.


कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर बोला जुबानी हमला
इस दौरान कमलनाथ ने कहा था- शिवराज सरकार में आज हर वर्ग दुखी है. आज प्रदेश के हज़ारों शिक्षक अपनी जायज़ माँगो को लेकर हड़ताल पर है. शिवराज सरकार उनकी माँगो को सुनने व मानने की बजाय, उनके दमन का रास्ता अपना रही है.


उन्होंने कहा कि- उनको राजधानी में अपनी बात रखने के लिये अनुमति तक नहीं दी जा रही है , जबकि यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. शिक्षक गण पुरानी पेंशन बहाली से लेकर पिछले चार वर्ष से समयमान वेतनमान नहीं मिलने व अनुकंपा नियुक्ति देने की माँग लंबे समय से कर रहे है लेकिन सरकार का रवैया उदासीन बना हुआ है. पूर्व सीएम ने कहा- सरकार को जल्द से जल्द उनकी माँगो पर सहानुभूति पूर्ण निर्णय लेकर उन्हें न्याय प्रदान करना चाहिये.


Bharat Jodo Yatra: कमलनाथ बोले- टीशर्ट-जूतों की बात कर ध्यान भटका रही बीजेपी, पीएम मोदी दिन तीन बार बदलते हैं सूट


मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी
उधर, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, सागर, टिकमगढ़ दमोह, छतरपुर और निवाड़ी अत्यधिक बारिश की संभावना जताई है.


इसके अलावा धार, गुना, खंडवा, शिवपुरी, खरगौन, सीहोरा, अशोक नगर, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना, नीमच, मंडला, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और मंदसौर जिले में भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है. वहीं रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के साथ साथ धार, खंडवा, बुरहानपुर, नीमत, शाजापुर, आगर और मंदसौर में गरज के साथ बिजली चमकने या बिजली गिरने की आशंका है. 


Congress Politics: विधानसभा चुनाव में BJP को मात देने के लिए कमलनाथ ने कसी कमर, आदिवासी क्षेत्रों पर कांग्रेस का फोकस