MP Election: चुनाव कर्मचारियों-अधिकारियों को लगेगी Corona Vaccine की प्रिकॉशन डोज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी मंजूरी
MP News: मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय चुनाव में निर्वाचन कार्यों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार ने कोरोना की प्रीकॉशन डोज की मंजूरी दी है.
COVID-19 Vaccine Precaution Dose: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत (Panchayat) और नगरीय निकाय (Urban Body Election) के चुनाव में मतदान दलों और निर्वाचन कार्यों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाई जाएगी. कोविड-19 प्रीकॉशन डोज लगाने की मंजूरी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) के प्रस्ताव पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने दी है. शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन की राष्ट्रीय समीक्षा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी वर्चुअली शामिल हुए थे.
स्वास्थय मंत्री ने क्या बताया
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी के प्रस्ताव पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि आज से ही प्रिकॉशन डोज देना शुरू कर दें. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने एनएचएम एमडी प्रियंका दास से कहा कि समस्त कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी समेत पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के मतदान दलों और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए कहें.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मतदान दलों और अन्य कर्मचारियों के प्रशिक्षण सत्र स्थल पर कोविड-19 प्रीकॉशन डोज लगाने के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया जाए, साथ ही जिन अधिकारियों-कर्माचारियों की पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ड्यूटी है, वे ड्यूटी आदेश की जानकारी देकर प्रीकॉशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें.
बता दें कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में क्रमश: 25 जून, एक जुलाई और आठ जुलाई को संपन्न होंगे, जिनके परिणाम 14 और 15 जुलाई आएंगे. वहीं, नगरीय निकाय के लिए दो चरणों क्रमश: छह जुलाई और 13 जुलाई को होंगे, जिनके परिणाम 17 और 18 जुलाई को आएंगे.
यह भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश में तीन विधायक बीजेपी में शामिल, दलबदल के बाद सपा-बसपा के विधायकों ने कही यह बात