Robbery In Jewelery Shop In Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में ज्वेलरी शॉप में हुई लूट का पुलिस ने 6 घंटों में ही पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई करीब एक लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी भी बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और कर्ज चुकाने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.


ऐसे हुई लुटेरे की गिरफ्तारी
सदर मेन रोड स्थित गोल्ड पैलेस ज्वेलरी शॉप में बुधवार की दोपहर एक नकाबपोश लुटेरा ग्राहक बनकर पहुंचा. उसने दुकान संचालक पर मिर्च पाउडर फेंककर एक लाख की कीमत के जेवर लूटकर फरार हो गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मार्केट में दहशत फैल गई. लूट की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम ब्रांच की कई टीमें सदर पहुंचीं. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरा एक्सिस स्कूटर पर मेन रोड से गली नंबर 1 की तरफ भागता हुआ दिखा. पुलिस ने एक्सिस की नंबर प्लेट के आधार पर लुटेरे की पहचान कर ली. पुलिस ने घटना के 6 घंटे बाद रात 8 बजे लुटेरे को जेवरों के साथ गिरफ्तार कर लिया.


दुकानदार की आंख में छिड़का मिर्च पाउडर
कैंट थाना के प्रभारी अरविंद दुबे के मुताबिक गोल्ड पैलेस ज्वेलरी शॉप के संचालक 18 साल के कृष्णा सोनी ने बताया कि उसके पिता बीमार हैं. इस वजह से वह पिछले एक माह से दुकान में बैठ रहा है. कृष्णा के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एक्सिस मोपेड से एक युवक आया. उसने गमछे से अपना चेहरा ढंका हुआ था. युवक ने कान के झुमके दिखाने के लिए कहा तो उसे  तीन-चार सेट दिखाए गए. बात करते करते युवक ने नोट की गड्डी निकाली और एक जोड़ी झुमका अलग करवा दिया. कृष्णा के बताया कि वह जैसे ही बिल बनाने के लिए मुड़ा युवक ने उस पर मिर्च पाउडर फेंक दिया, जिससे वह घबरा गया और इसी बीच युवक 16 ग्राम वजनी 6 जोड़ी सोने के झुमके उठाकर एक्सिस स्कूटर से टीआई क्रॉसिंग की तरफ भाग निकला.


नंबर प्लेट से पकड़ा गया लुटेरा
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें आरोपी की गाड़ी की नंबर प्लेट की पहचान हो गई. आरोपी की पहचान उड़िया मोहल्ला छोटी ओमती निवासी 35 साल के हिमांशु यादव के रूप में हुई. इसके बाद क्राइम ब्रांच के एएसआई राकेश बहादुर, अमित श्रीवास्तव, अजय पांडे और ब्रम्हप्रकाश की टीम ने उड़िया मोहल्ला पहुंचकर हिमांशु को हिरासत में ले लिया.


कर्ज चुकाने के लिए की लूट
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक आरोपी हिमांशु ने पूछताछ में बताया कि उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन नौकरी न लगने के बाद उसने व्यापार के लिए ऑनलाइन ऐप के जरिए लोन लिया था. एक लोन चुकाने के लिए वह एक के बाद एक कई ऐप डाउनलोड करके लोन लेता गया. इसी वजह से उस पर काफी कर्जा हो गया था. कर्ज चुकाने के लिए ही उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया.


यह भी पढ़ें:


Sawan 2022: सावन के महीने में बदल जाएगी महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था, जान लें नए इंतजाम


Mandsaur News: शादी के बाद बच्चा नहीं हुआ तो गोद ली बेटी, बेटा पैदा होने पर शुरू हो गई क्रूरता, Video Viral