Madhya Pradesh News: छात्र से पीएचडी थीसिस पर हस्ताक्षर के एवज में रिश्वत मांगने वाला प्रोफेसर रंगे हाथों गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में एक प्रोफेसर ने अपने ही एक छात्र से शोध कार्य को क्लियर करने के लिए रिश्वत मांग कर शिक्ष के नैतिक मूल्यों को तार-तार कर दिया.
Gwalior News: मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध अनुंसधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने, मंगलवार को एक सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर को एक छात्र से पीएचडी थीसिस पर हस्ताक्षर कर उसे क्लियर करने के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह छात्र आरोपी प्रोफेसर के अधीन ही पीएचडी में आवंटित विषय पर शोध कार्य कर रहे थे. ईओडब्ल्यू के जरिये प्रोफेसर को रंगे हाथों पकड़े जाने के कॉलेज प्रशासन हैरान है.
ईओडब्ल्यू के अधिकारीयों ने इस विषय में यह कहा
ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि दिल्ली का छात्र अवनीश कुमार ग्वालियर के मुरार स्थित शासकीय विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में प्रोफेसर बी डी मानिक के मार्गदर्शन में नृत्य विषय में पीएचडी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘प्रोफेसर मानिक छात्र से पीएचडी की थीसिस पर साइन करने और प्रोजेक्ट पूरा करने के एवज में 51,000 रुपए मांग रहे थे. छात्र ने इसी संबंध को लेकर सोमवार की शाम ईओडब्ल्यू में शिकायत की.’’
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि विभाग ने जांच में शिकायत को सही पाया और छात्र व प्रोफेसर के बीच हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम को ग्वालियर में अपने मकान में प्रोफेसर मानिक को ईओडब्ल्यू टीम ने छात्र से दस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. सिंह ने बताया कि प्रोफेसर मानिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और इस केस संबंध में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:
Sehore Weather: सिहोर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद अब आ गई ये अच्छी खबर