Jabalpur News: स्पेशल कोर्ट के आदेश पर शिकंजे में फंसे जबलपुर के आरटीओ, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा
EOW Action on Jabalpur RTO: संतोष पाल (Santosh Pal) के अलग-अलग ठिकानों पर की गई छापेमारी में 600 प्रतिशत अधिक संपत्ति, एक फार्म हाउस और 16 लाख नकद बरामद हुए.
![Jabalpur News: स्पेशल कोर्ट के आदेश पर शिकंजे में फंसे जबलपुर के आरटीओ, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा EOW raid at Jabalpur RTO Santosh Pal house 16 lakh cash recovered ANN Jabalpur News: स्पेशल कोर्ट के आदेश पर शिकंजे में फंसे जबलपुर के आरटीओ, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/cbbfb9d3d326ed56ee238794144a7eec1660917199729129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: जबलपुर (Jabalpur) के प्रभारी आरटीओ और काली कमाई के धनकुबेर संतोष पाल (Santosh Pal) के अलग-अलग ठिकानों पर ईओडब्ल्यू (EOW) की सर्च कार्रवाई खत्म हो गई है. फिलहाल जांच में सामने आई कुल संपत्ति के मालिक आरटीओ संतोष पाल और उसकी पत्नी रेखापाल है इस बात के आंकलन के लिए ईओडब्ल्यू की टीम वैल्यूएशन के काम में जुटी हुई है. वैसे अनुमान करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने का है.
कई बार विवादों में रहे चुके है संतोष पाल
सबसे पहले संतोष पाल के जांच एजेंसी की गिरफ्त में आने की तह में चलते है. बेशक आज ईओडब्ल्यू ने इस बड़े धनकुबेर को अपने शिकंजे में कस लिया लेकिन मामला इतना आसान नहीं था, क्योंकि एआरटीओ संतोष पाल के भ्रष्टाचार का साम्राज्य चंद दिनों में नहीं बना बल्कि वो लंबे समय से सबकी नजरों में था. आलीशान लाइफ स्टाइल का शौकीन संतोष पाल अमूमन विवादों में भी रहता था. इसके बावजूद आखिर इतनी देर बाद क्यों वो कार्रवाई की जद में फंसा, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं? इस पूरे मामले से जुड़ा एक नया तथ्य भी हम आपको बताना चाहते हैं,जो बतलाता है कि ईओडब्ल्यू ने कतिपय वजहों से ये कार्रवाई तय मियाद के बाद की और इसके पीछे ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत के निर्देश भी थे.
शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई
दरअसल,जबलपुर में ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त के विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी की अदालत में एक परिवाद दायर किया गया था. इस परिवाद में प्रभारी आरटीओ संतोष पाल द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत करते हुए ये बताया गया कि फिलहाल कोई भी विभाग शिकायत देने के बावजूद प्रभारी आरटीओ पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.
छापेमारी से पहले शिफ्ट किए कीमती सामान
परिवाद दायर करने वाले राजा कुकरेजा ने आरटीओ संतोष पाल की 20 करोड़ की संपत्ति होने की शिकायत की थी और इससे जुड़े जरूरी दस्तावेज अदालत में पेश किए थे.इस परिवाद को विशेष अदालत ने स्वीकार किया और ईओडब्ल्यू को निर्देश दिए थे कि वो 11 अगस्त 2022 तक अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट न्यायालय में पेश करे. तकरीबन एक माह का समय देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और 13 अगस्त को ईओडब्ल्यू द्वारा अदालत से जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय मांग लिया गया. कहा जा रहा है कि संभवत यही वो समय था,जब पूरा मामला भ्रष्ट आरटीओ संतोष पाल के कानों तक पहुंचा और छापे के पहले तक उसने कई कीमती सामान और जरूरी दस्तावेजों को खुर्द-बुर्द कर डाला.
आय से 650 फीसदी ज्यादा संपत्ति
इसके बाद बुधवार देर रात ईओडब्ल्यू की टीम ने जबलपुर के प्रभारी एआरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित आलीशान बंगले में छापामारी की. जिसमें प्राथमिक जांच करते ही ईओडब्ल्यू की टीम को संतोष पाल की अनुपात हीन संपत्ति मिली थी. जो करीब 650 फीसदी अधिक थी. मामले में ईओडब्ल्यू ने एआरटीओ संतोष पाल और उनकी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया था.
छापेमारी में बरामद हुए 16 लाख नकद
छापेमारी के दौरान भ्रष्ट आरटीओ संतोष पाल का जो साम्राज्य देखने को मिला. उससे हर किसी के होश फाख्ता हो गए. आलीशान 10 हजार स्क्वायर फीट प्लाट में बने बंगले में तमाम अत्याधुनिक सुख-संसाधनों का समावेश पाया गया. इस बंगले में एक मिनी होम थिएटर,5000 वर्ग फीट में निर्मित गार्डन और स्विमिंग पूल भी बनाया गया था. ड्राइंग रूम से लेकर बाथरूम तक आलीशान समान समेत लाखों रुपए के जेवरात भी घर से मिले थे. ईओडब्ल्यू की जांच टीम ने 16 लाख रुपये नकद बरामद किए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)