EOW Raid: शुगर मिल चला रहा था एमपी का खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कमाई से 600 गुना अधिक संपत्ति मिली
MP News: जांच एजेंसी को जबलपुर में दुबे के 90 लाख के आलीशान ट्रिप्लेक्स और एक शुगर मिल में 90 लाख के इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज़ का पता चला है.शताब्दीपुरम में 65 लाख की कीमत के प्लॉट की जानकारी मिली है.
![EOW Raid: शुगर मिल चला रहा था एमपी का खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कमाई से 600 गुना अधिक संपत्ति मिली EOW Raid MP food safety officer was running a sugar mill got assets 600 times more than his earnings ANN EOW Raid: शुगर मिल चला रहा था एमपी का खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कमाई से 600 गुना अधिक संपत्ति मिली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/7532b97b3c4815b5ffb7e2823e4138cb1688707887301760_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Corruption News: मध्य प्रदेश के जबलपुर और सागर जिले में आज शुक्रवार (7 जुलाई) को एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छापा मारा है. करोड़ों की संपत्ति के मालिक इस खाद्य सुरक्षा अधिकारी की एक शुगर मिल में पार्टनरशिप के साथ कमाई से 600 गुना ज्यादा संपत्ति के दस्तावेज ईओडब्ल्यू को जांच के दौरान मिले हैं.
ईओडब्ल्यू के डीएसपी एबी सिंह ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत के बाद आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे के जबलपुर और सागर स्थित निवास पर छापा मारा है. दुबे के जबलपुर के स्टार पार्क निवास पर आज सुबह से छापे कार्यवाही कर रही है.प्राथमिक जांच में एजेंसी को अनुपातहीन संपत्ति के सबूत मिलें है.टीम अभी दस्तावेज़ो को खंगाल रही है.
ईओडब्ल्यू की टीम करेगी ये कार्रवाई
बता दें कि अमरीश दुबे लंबे समय तक जबलपुर में पदस्थ रहे हैं. फिलहाल वह सागर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पर पर पोस्टेड हैं. प्रारंभिक जांच में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे के पास आय से 600 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति के दस्तावेज मिले. जांच एजेंसी को जबलपुर में दुबे के स्टार पार्क में 90 लाख का आलीशान ट्रिप्लेक्स और एक शुगर मिल में 90 लाख के इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज़ का पता चला है. इसी तरह शताब्दीपुरम में 65 लाख की कीमत का 2400 वर्गफीट के प्लॉट के साथ नरसिंहपुर में दो प्लॉट, एक बैंक लॉकर की जानकारी मिली है. नरसिंहपुर में बैंक लॉकर खोलने के लिए जल्द ही ईओडब्ल्यू की टीम जाएगी.
कई करोड़ तक पहुंच सकता है अकूत संपत्ति का आंकड़ा
यहां बताते चलें कि अम्बरीष दुबे साल 2008 में सरकारी नौकरी में आये थे. 2011 में उन्हें जबलपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ज़िम्मेदारी मिली थी.कुछ समय पहले उनका तबादला सागर कर दिया गया. फिलहाल उनके ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की जांच जारी है. कहा जा रहा है कि अकूत संपत्ति का आंकड़ा कई करोड़ में पहुंच सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)