MP EoW Raid: आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्लू) ने सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी के घर छापा मारकर करोड़ों रुपए की संपत्ति का पता लगाया है. इस मामले में अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अफसर के खिलाफ लंबे समय से पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिल रही थीं.यह पहला मौका है जब प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के किसी अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. छापे की यह कार्रवाई सोमवार को भी जारी रहेगी.


छापे के समय सो रहा था अधिकारी का परिवार


रीवा की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रविवार सुबह 5 बजे सतना के मारुति नगर में रहने वाले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा के घर छापा मारा. जब छापे की कार्रवाई हुई उस समय मिश्रा का परिवार गहरी नींद में था. जैसे ही छापा पड़ा वैसे ही परिवार के सभी सदस्यों की नींद उड़ गई. ईओडब्लू के निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. 


ईओडब्लू के एसपी वीरेंद्र जैन के मुताबिक इस वैज्ञानिक के घर से 30 लाख रुपये की नकदी, सोने चांदी के जेवर, करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला है. उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करते हुए सुनील कुमार मिश्र को हिरासत में ले लिया गया है. 


मध्य प्रदेश में पहली कार्रवाई


यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी पर ईओडब्लू ने छापामार कार्रवाई की है. प्रदूषण विभाग में कनिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ सुशील कुमार मिश्रा को अपने शासकीय नौकरी के कार्यकाल में करीब 50 लाख का वेतन मिला है, जबकि इसके ठीक विपरीत उनके पास से करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति मिली है. इनमें बेनामी संपत्ति भी शामिल है. ईओडब्लू एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि 25 साल की उनकी नौकरी है. वे लैब असिस्टेंट के रूप में पदस्थ हुए थे. 


सोमवार को निकाली जाएगी बैंक डिटेल


ईओडब्लू के अधिकारियों के मुताबिक वैज्ञानिक के बैंक डिटेल निकालने के लिए सोमवार को सभी बैंकों को पत्र लिखा जाएगा. इसके अलावा लॉकर के संबंध में भी जानकारी मिली है. इसकी पुष्टि बैंक खुलने के बाद ही हो पाएगी. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक जांच चलेगी.