जबलपुर: पुलिस की आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (EOW) की जबलपुर (Jabalpur) और सागर (Sagar) की टीमों ने शनिवार सुबह छतरपुर (Chatarpur) जिले में बड़ौदाकला सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई (Raid) की. ईओडब्लू की अलग-अलग टीमें सर्च कार्रवाई में लगी हुई हैं. इसमें समिति के प्रबंधक के करोड़पति होने के दस्तावेज मिले हैं. छापे से सहकारी समिति सहित आसपास के इलाके में सुबह से ही हड़कंप मचा हुआ है.


ईओडब्लू के एसपी ने क्या बताया


ईओडब्लू जबलपुर के एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को सहायक समिति प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति बड़ौदाकला जिला छतरपुर के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत मिली थीं. इसकी जांच में पाया गया कि आरोपी सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना के आय के विभिन्न स्रोतों से हुई आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया खर्च अर्जित संपत्ति से 6 गुना से अधिक है. इस आधार पर आर्थिक अपराध अंवेषण प्रकोष्ठ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया. 


ईओडब्लू कहां-कहां कर रही है कार्रवाई 


एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच डीएसपी एवी सिंह कर रहे हैं. जांच में ईओडब्लू जबलपुर और सागर की अलग-अलग टीमों ने आरोपी प्राण सिंह के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही हैं. ईओडब्लू की टीमों ने शनिवार तड़के आरोपी प्राण सिंह के पेप्टेक सिटी देरी गांव, सागर रोड छतरपुर और बारीगढ़ लवकुश नगर छतरपुर और जोगा गांव गौरी हार लवकुशनगर जिला छतरपुर में एक साथ छापेमारी की है. अब तक की जांच में आरोपी के पास करोड़ों रुपये की आय से अधिक संपत्ति का पता चला है. उसके ठिकानों पर जांच-पड़ताल की कार्रवाई अभी भी जारी है. अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर संपत्ति का आकलन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें


Gwalior News: गलत पहचान की वजह से घर वालों ने कर दिया दूसरे के शव का अंतिम संस्कार, अब उठ रहे हैं ये सवाल


MP Poster War: ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के बाहर कांग्रेस ने लगवाया पोस्टर, जानिए किस नेता को क्या बताया है