भोपाल: अपनी नर्मदा यात्रा के दम पर मध्य प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी लाने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)  एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं.दिग्विजय सिंह शुक्रवार से मध्य प्रदेश के गांव-गांव,गली-गली का दौरा करेंगे.मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने के लिए दिग्विजय सिंह ने यह प्लान बनाया है.


बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के निर्देश पर राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 17 फरवरी से प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे.अपने दौरों के प्रथम चरण में भोपाल जिले के बैरसिया व गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे.बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित प्रथम सत्र की बैठक में मंडल और सेक्टर के कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करेंगे.


कांग्रेस के सभी विंग से करेंगे मुलाकात
दिग्विजय सिंह बैरसिया में विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सभी विंग से मुलाकात कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे.बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई और अन्य समस्त मोर्चा पदाधिकारी गणों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.


भोपाल के इस क्षेत्र में होगी बैठक
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपराह्न 3.30 बजे जे गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में भोपाल शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित बैठक के प्रथम सत्र में मंडलम सेक्टर के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे.शाम 5 बजे द्वितीय सत्र में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मोर्चा संगठनों,विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.जिला शहर और ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित इन बैठकों में प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनाए गए भोपाल जिले के समस्त प्रभारी व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी आवश्यक रूप से हिस्सा लेंगे.


साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले दिग्विजय सिह नर्मदा यात्रा पर निकले थे. उन्होंने नर्मदा के किनारे-किनारे 33 सौ किलोमीटर की यात्रा की थी. इसके बाद हुए चुनाव के बाद मध्य प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हुई थी. वहीं एक बार फिर जब अबसे कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, दिग्विजय सिंह लोगों की नब्ज टटोलने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Mahashivratri 2023: एमपी के इस मंदिर में मिलते हैं भगवान शिव के 12 स्वरूपों के दर्शन, इस वजह से है ये बेहद खास