MP Politics: नई शराब नीति से गदगद हैं Ex CM उमा भारती, CM शिवराज सिंह चौहान के लिए कही ये विशेष बात
MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वविटर पर लिखा है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार की नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी. उन्होंने नई नीति को ऐतिहासिक बताया है.
![MP Politics: नई शराब नीति से गदगद हैं Ex CM उमा भारती, CM शिवराज सिंह चौहान के लिए कही ये विशेष बात Ex Chief Minister Uma Bharti is happy With new excise policy of Shivraj Singh Chouhan Government MP Politics: नई शराब नीति से गदगद हैं Ex CM उमा भारती, CM शिवराज सिंह चौहान के लिए कही ये विशेष बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/6a47a70f22b3e02284674919e635bd8e1675825001825649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Cxcise Policy of MP: शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने रविवार शाम प्रदेश की नई आबकारी नीति घोषित की. सरकार ने शराब दुकान के साथ लगे अहाते बंद और बार शॉप बंद करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले और नई आबकारी नीति का प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सीएम उमा भारती (Ex CM Uma Bharti) ने सराहना की है.उन्होंने इन फैसलों को क्रांतिकारी बताया है.उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को बड़ा भाई बताते हुए कहा है कि इस शराब नीति ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर परम संतोष और गौरव प्रदान किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि शिवराज सरकार की नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी.
नई शराब नीति को बताया ऐतिहासिक
उमा भारती ने शराब नीति घोषित किए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा, ''मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल शाम हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है,इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन. शराब की दुकान के सामने बैठकर शराब पीने का पूर्णतया: निषेध. उन्होंने लिखा कि पूरे प्रदेश के अहाते बंद करने का निर्णय और शराब पीकर वाहन चलाने पर सजा के प्रावधान, इस नीति के वह विशेष अंग हैं जो शराब नीति के लिए मध्य प्रदेश को माडल स्टेट बना रहे हैं.''
उमा भारती ने लिखा,''सीएम शिवराज सिंह ने अपनी सरकार के इरादे स्पष्ट कर दिए कि जनहित हमारे लिए सर्वोपरि है. इस शराब नीति का यह बिंदु बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन शराब की दुकानों के लिए भारी जन विरोध हुआ है, उनकी नीलामी ही नहीं होगी. इसलिए जब नई शराब नीति का क्रियान्वयन होगा तो सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को, पुलिस और प्रशासन को बहुत सजग रहना होगा. मुख्यमंत्री ने अपनी वचनबद्धता पूरी की,अब आपको अपना कर्तव्य पूरा करना है. इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है.''
मुझे विश्वास है कि शिवराज द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी माडल नीति बन जाएगी. मध्य प्रदेश पहले से ही गौ वंश पर आधारित आर्गेनिक खेती में बहुत आगे बढ़ चुका है 'शराब छोड़ो दूध पियो' अभियान को हम और सशक्त करके सरकार का सहयोग करेंगे.''
शराबबंदी का आंदोलन
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में शराब बंदी की मांग पिछले कई सालों से कर रही है. उन्होंने कई बार इसको लेकर आंदोलन भी किया. उन्होंने शराब की एक दुकान पर पत्थरबाजी भी की थी. वो ओरक्षा में शराब की दुकानों को लेकर काफी मुखर हैं. उमा भारती ने नई शराब नीति को लेकर तीन दिन भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित मंदिर में प्रवास भी किया था.
उमा भारती ने शिवराज सरकार को नई शराब नीति के लिए सुझाव भी दिए थे. इसमें अहाते बंद करने, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास से शराब दुकानों की दूरी का दायरा बढ़ाने,शराब दुकानों के आगे उससे होने वाले दुष्परिणामों के होर्डिंग लगाने समेत अन्य सुझाव शामिल थे. उनकी इन मांगों का असर शिवराज सिंह चौहान की सरकार की नई शराब नीति पर दिख रहा है.
ये भी पढ़ें
MP News: मध्य प्रदेश में बंद होंगे अहाते और शॉप बार, नई आबकारी नीति पर उमा भारती का असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)