MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बन रहे एक सिक्स लेन रोड को लेकर राजधानी में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. इसमें कोलार क्षेत्र की बस्ती में रहने वाले लोगों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और कांग्रेस (Congress) के कई नेता रविवार रात धरने पर बैठ गए. ये लोग सिक्स लेन सड़क के रास्ते में आने वाली बस्तियों को तोड़े जाने का विरोध कर रहे थे.


दिग्विजय सिंह ने कहां दिया धरना


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगभग 222 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 15 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन की सड़क बनाई जा रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत कई बस्तियों को खाली कराया गया है. इसका पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के कई नेता विरोध कर रहे हैं.कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उन्होंने कहा है कि बस्तियों में लोग वर्षों से रह रहे हैं यहां पर सडक़ का निर्माण करना भी था तो पहले लोगों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना था.


बस्ती में रहने वाले लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह सरकार के समय पट्टे दिए गए थे.इन्हें स्थापित करना सरकार की जिम्मेदारी है,लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है.सरकार के अधिकारी और कर्मचारी नेताओं तथा आम नागरिकों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोगों को नहीं मिलेगा लड़ाई जारी रहेगी.


बीजेपी के इलाके में कांग्रेस का धरना


जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जमीन पर बस्ती वासियों के साथ धरना देने बैठ गए. इसमें बड़ी संख्या में बस्तीवासी और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.बता दें कि कोलार क्षेत्र हुजूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां के विधायक हैं रामेश्वर शर्मा. रामेश्वर शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते रहते हैं. उन्हीं रामेश्वर शर्मा के इलाके में दिग्विजय सिंह बस्ती वासियों के साथ धरना दे रहे थे.


वहीं राजधानी भोपाल के कई नेता इस सिक्स लेन सड़क की खूबियां गिनाते नजर आ रहे हैं, लेकिन अब देखने वाली बात होगी बस्ती वासियों और प्रशासन के बीच किस प्रकार से समन्वय स्थापित हो पाता है.


रातभर खटिया पर सोए विधायक
धरना दे रहे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा धरनास्थल पर ही रात भर खटिया पर सोए. उन्होंने सुबह उठकर वहीं चाय-बिस्किट का नास्ता किया.उनके साथ पार्षद प्रवीण सक्सेना,योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, हिमांशु कंसाना समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें