MP Politics: किसानों की आय पर सीएम शिवराज के दावे पर कमलनाथ ने उठाया सवाल, कांग्रेस नेता ने मांगे ये कागजात
MP News: कल रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसपर पलटवार किया है.
![MP Politics: किसानों की आय पर सीएम शिवराज के दावे पर कमलनाथ ने उठाया सवाल, कांग्रेस नेता ने मांगे ये कागजात Ex CM Kamal Nath raised question on MP CM Shivraj Singh Chouhan claim on farmers Double income ANN MP Politics: किसानों की आय पर सीएम शिवराज के दावे पर कमलनाथ ने उठाया सवाल, कांग्रेस नेता ने मांगे ये कागजात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/906add00377fb43ac84b6e4a980b314c1682405111425271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में किसानों की आय को लेकर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में जुबानी जंग शुरू हो गई है. प्रदेश में किसानों की आय दोगुना होने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के दावे को पूर्व मंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) ने झूठा बताया है. कमलनाथ ने सवाल किया है,"कौन सी रिपोर्ट है और कौन सा कौन सा अध्ययन है,जिस पर सीएम किसानों की आय दोगुनी बता रहे हैं?"
शिवराज सिंह चौहान ने क्या दावा किया था
दरसअल, सोमवार को रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर पलटवार किया और पूछा है कि वह कौन सी रिपोर्ट और कौन सा अध्ययन है जिसके आधार पर आपने किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक होने का दावा किया है? कृपया उस रिपोर्ट को सार्वजनिक कीजिए,अगर मध्य प्रदेश के किसान उस रिपोर्ट को सत्य मान लेंगे तो मैं स्वयं आपका अभिनंदन करुंगा.
मुख्यमंत्री शिवराज जी आज आपने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा में घोषणा की कि मध्यप्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में आपके वर्तमान कार्यकाल में विधायकों ने अनेक बार किसानों की आमदनी दोगुनी होने को लेकर सवाल पूछा है लेकिन एक सवाल के उत्तर…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 24, 2023
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे कहा कि उन्होंने विधानसभा में अनेक बार किसानों की आमदनी दोगुनी होने को लेकर सवाल पूछा है लेकिन किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बात आपकी सरकार ने नहीं बताई.22 मार्च 2022 को कृषि पर बनी स्थायी समिति ने संसद में अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया था कि मध्य प्रदेश के किसानों की मासिक आय 9740 रुपए से घटकर 8339 हो गई है.
किसानों की आय पर कमलनाथ का क्या कहना है
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सच्चाई यह है कि आपने (शिवराज सिंह चौहान) मध्य प्रदेश के 34 लाख से अधिक किसानों को डिफाल्टर बना दिया है.आपने किसान कर्ज माफी बंद करके किसानों के ऊपर अत्याचार किया है.आपने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिया जाने वाला बोनस समाप्त कर दिया है.आपने ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के शिकार हुए किसानों को आज तक मुआवजा नहीं दिया है.मध्य प्रदेश के इतिहास में आपसे ज्यादा किसान विरोधी मुख्यमंत्री कोई नहीं हुआ है.
वहीं,रीवा में सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गेहूं और धान का उत्पादन चार गुना बढ़ा है. 35 गुना उत्पादन सरसों का बढ़ गया है.किसानों की आय दोगुनी हो गई है.जब से बाणसागर बांध बनकर तैयार हुआ है,तब से अकेले रीवा जिले के 3.25 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है.सीएम चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकाल में सड़कों में सिर्फ गड्ढे हुआ करते थे.बीजेपी की सरकार जब से देश और प्रदेश में आई चमचमाती सड़कें दीं.हाईवे बने, रेल और एयर कनेक्टिविटी बढ़ी.रीवा के सोलर पॉवर प्लांट से 750 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि चार लाख 11 हजार आवासहीनों को प्रधानमंत्री द्वारा गृह प्रवेशम् कराकर सौगात दी गई है.
ये भी पढ़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)