Jabalpur News: पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका अध्ययन नही किया जा सकता.घोषणा हो गई है कि इस विषय में चिंतन शिविर होगा जिसमें सब अपनी बात रखेंगे और सबकी बात सुनी जाएगी. यहां बता दे कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बजट सत्र के बात चिंतन शिविर आयोजित करने का फैसला लिया गया.
उमा भारती पर दिया बड़ा बयान
वहीं बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के द्वारा भोपाल की शराब दुकान पर पत्थर फेंके जाने मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रतिक्रिया दी है.छिंदवाड़ा में मीडिया कर्मी से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि यह उनके (उमा भारती) अपने विचार हैं. वे जो कुछ भी कर रही है,अपने विचारों के मुताबिक कर रही है.इसमें क्या खराबी है.
कमलनाथ ने इशारों इशारों में उमा भारती के द्वारा शराब दुकान पर किए गए पथराव को जायज ठहरा दिया,हालांकि उन्होंने इस मामले से पल्ला झाड़ने का प्रयास करते हुए यह भी कहा कि यह उनका निजी मामला है. दरअसल छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड में आयोजित कैरियर मेला में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही.
यह भी पढ़ें: