(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन से शोक की लहर, MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने इस तरह जताया शोक
MP News: नरोत्तम मिश्रा ने लिखा, ''मां का जाना जीवन में ऐसी रिक्तता लता है जिसकी पूर्ति असंभव होती है. तप और त्याग की प्रतिमूर्ति पूज्य माताजी के लिए प्रधानमंत्री जी का प्रेम और समर्पण सर्वविदित है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी ()का 100 साल की उम्र में शुक्रवार तड़के निधन हो गया.पीएम मोदी की मां के निधन की खबर आते ही देश में शोक की लहर दौड़ गई. हीराबेन के निधन पर राजनीति और अन्य क्षेत्र के लोगों ने शोक जताया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पीएम मोदी की मां हीरा बेन के निधन पर दुख जताया है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां के निधन पर उनके और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले. '' पीएम नरेंद्र मोदी की मां का 100 साल की आयु में निधन.
Our heartfelt condolences to Narendra Modi ji and his family on the sad demise of his Mother. May her Soul rest in Peace.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 30, 2022
PM Narendra Modi's mother passes away aged 100 https://t.co/ToBEQyZgw0
-via @inshorts
@narendramodi
वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन का समाचार अत्यंत वेदनाजनक है. पूज्य हीरा बा सरलता व सादगी की प्रेरणादायी मूरत थीं. पूज्य माताजी की पुण्य स्मृति में उनके चरणों में नमन करता हूं.ॐ शांति🙏''
मां का जाना जीवन में ऐसी रिक्तता लता है जिसकी पूर्ति असंभव होती है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 30, 2022
तप और त्याग की प्रतिमूर्ति पूज्य माताजी के लिए प्रधानमंत्री जी का प्रेम और समर्पण सर्वविदित है।
इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी व पूरे परिवार के साथ हैं।https://t.co/0mEiE19OX2
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ''मां का जाना जीवन में ऐसी रिक्तता लता है जिसकी पूर्ति असंभव होती है. तप और त्याग की प्रतिमूर्ति पूज्य माताजी के लिए प्रधानमंत्री जी का प्रेम और समर्पण सर्वविदित है.इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी व पूरे परिवार के साथ हैं.''
पीएम मोदी ने दी जानकारी
मां के निधन की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया,''शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा,निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.'' उन्होंने लिखा, ''मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी,जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.''
प्रधानमंत्री की मां हीराबेन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. उनका अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें