Kamal Nath: पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पर लगाया कमलनाथ की उपेक्षा का आरोप, कहा- 'छत्तीसगढ़ भी तो हारे फिर...'
Kamal Nath News Live: क्या कांग्रेस कमलनाथ को 'नाकारा' समझती है? कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे दीपक सक्सेना ने ऐसा ही दावा किया है. दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.
Kamal Nath News: कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा बीते दो दिनों से फिर तेज हो गई है. अभी कुछ भी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है लेकिन कमलनाथ (Kamal Nath) के खेमे के नेताओं और विधायकों के बयान सामने आ रहे हैं. इस बीच पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना (Deepak Saxena) ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कमलनाथ की उपेक्षा की जा रही है और हार का जिम्मेदार केवल उन्हें माना जा रहा है. दीपक सक्सेना ने कमलनाथ को राज्यसभा का टिकट न दिए जाने का मुद्दा भी उठाया है.
दीपक सक्सेना ने कहा, ''कलमनाथ जी की उपेक्षा चुनाव के समय से की जा रही है. किसी
ने सोचा नहीं होगा कि भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) चुनाव हार जाएंगे. इसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ के चुनाव हारे. राजस्थान के भी हारे लेकिन केवल कमलनाथ जी को ही क्यों नकारा कहा जा सकता है. सारा दोष कमलनाथ जी के ऊपर क्यों डाला गया?''
VIDEO | Here's what former Madhya Pradesh minister Deepak Saxena said on reports of senior Congress leader Kamal Nath joining the BJP.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2024
"Kamal Nath has been neglected since (2023 Assembly) elections. No one would have thought that Bhupesh Baghel would lose. We lost in… pic.twitter.com/CHokmkKaMN
कमलनाथ की उपेक्षा से पहुंची ठेस
कमलनाथ को पीसीसी चीफ के पद से हटाए जाने का मुद्दा भी दीपक सक्सेना ने उठाया और कहा कि इससे लोगों को ठेस पहुंची है. सक्सेना ने कहा, ''उन्हें जिस तरह से पद से हटाया गया और सोनिया जी से बात करके भी राज्यसभा सीट के लिए वंचित किया गया तो उससे लोगों को ठेस पहुंची है. सबलोग जानते हैं कि कमलनाथ जी ने इंदिरा जी के परिवार को, राजीव जी के परिवार को और सोनिया जी को हमेशा अपने परिवार का मुखिया माना और सुख-दुख में साथ दिया. ऐसे में उनकी उपेक्षा करना ठीक नहीं है.'' विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को पीसीसी चीफ के पद से हटाकर जीतू पटवारी को जिम्मेदारी दे दी थी. वहीं, कमलनाथ के बारे में माना जा रहा था कि वह राज्यसभा के रास्ते राष्ट्रीय राजनीति में वापस आना चाहते हैं लेकिन मध्य प्रदेश से अशोक सिंह के नाम का एलान किया गया. माना जा रहा है कि इन्हीं सब वजहों से कमलनाथ नाराज हैं.
ये भी पढ़ें- Kamal Nath News: कमलनाथ के BJP जॉइन करने की अटकलों के बीच राजीव शुक्ला का बड़ा दावा- 'हमने सुना है कि ऐसा कुछ...'