जबलपुर: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें रीवा-राजकोट-रीवा, निजामुद्दीन-जबलपुर-निजामुद्दीन और जबलपुर-नांदेड-जबलपुर के बीच शनिवार से चलेंगीं. आइए जानते हैं कि ये ट्रेने किस रेलवे स्टेशन से किस समय रवाना होंगी.


निजामुद्दीन-जबलपुर-निजामुद्दीन परीक्षा स्पेशल


गाड़ी संख्या 04002 निजामुद्दीन-जबलपुर परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आज 07 मई (शनिवार) को निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आगरा छावनी स्टेशन 02:05 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन 05:30 बजे, बीना स्टेशन 08:20 बजे, विदिशा स्टेशन 09:38 बजे, भोपाल स्टेशन 10:50 बजे, इटारसी स्टेशन 12:40 बजे, पिपरिया स्टेशन 13:55 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 15:00 बजे और जबलपुर स्टेशन 16:20 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04001 जबलपुर-निजामुद्दीन परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से रात्रि 22:00 बजे रवाना होकर नरसिंहपुर स्टेशन 23:10 बजे पहुंचकर अगले दिन पिपरिया स्टेशन 00:10 बजे, इटारसी स्टेशन 01:10 बजे, भोपाल स्टेशन 03:00 बजे, विदिशा स्टेशन 03:40 बजे, बीना स्टेशन 05:08 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन 07:20 बजे, आगरा छावनी स्टेशन 11:20 बजे और 14:40 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी. इस परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 17 स्लीपर क्लास, 5 जनरल और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे. 


रीवा-राजकोट-रीवा परीक्षा स्पेशल


गाड़ी संख्या 02194 रीवा से राजकोट 07 मई (शनिवार) को रीवा से रात 22:40 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन राजकोट 00:45 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02193 राजकोट से रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को राजकोट से रात्रि में 23:05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 एसी-2, 3 एसी-3, 8 स्लीपर क्लास, 6 जनरल और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे. 


जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर परीक्षा स्पेशल


गाड़ी संख्या 02190 जबलपुर से नांदेड़ 07 मई (शनिवार) को जबलपुर से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन नांदेड़ 00:30 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02189 नांदेड़ से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को नांदेड़ से रात में 21:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 22:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 10 स्लीपर क्लास, 10 जनरल और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. 


यह भी पढ़ें


Chhatarpur News: छतरपुर में ईओडब्लू का सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के 3 ठिकानों पर छापा, आय-व्यय में मिला इतने का अंतर


MP Poster War: ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के बाहर कांग्रेस ने लगवाया पोस्टर, जानिए किस नेता को क्या बताया है