MP में 'लूटतंत्र के लोकतंत्र' को चुनौती देगी AAP, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया फ्यूचर प्लान
पंकज सिंह ने कहा कि देश सहित मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम आदमी पार्टी न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश के अंदर तेजी से सक्रिय है.
भोपाल: आम आदमी पार्टी (AAP) पर विश्वास जताते हुए दिल्ली और पंजाब की जनता ने वर्षों पुरानी जमी जकड़ी पार्टी भाजपा और कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दोनों ही प्रदेशों का मॉडल संपूर्ण देश में पसंद किया जाने लगा है. मध्यप्रदेश में भी जनता का विश्वास आप के लिए बढ़ा है, यही कारण है कि नगरीय निकाय चुनाव में पूरे मध्य प्रदेश में आप पार्टी को साढ़े छह प्रतिशत मतदाताओं ने भरोसा जताया. पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के 51 पार्षद चुनाव जीतकर आए, जबकि एक महापौर भी बने. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी एमपी की जनता का यह विश्वास पार्टी के लिए और अधिक बढ़ेगा.
'भाजपा-कांग्रेस की रीति नीति से जनता दुखी'
यह बात एबीपी न्यूज से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने कही. पंकज सिंह ने आगे कहा कि देश सहित मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम आदमी पार्टी न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश के अंदर तेजी से सक्रिय है. आम पार्टी जनहित से जुड़े मामलों को लेकर लगातार संघर्षरत है. सभी मोर्चाे में पार्टी काम कर रही है. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मप्र में लोकतंत्र के नाम पर लूटतंत्र चल रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी की रीति नीति से प्रदेश की जनता दुखी है. 15 साल पुरानी भाजपा की सरकार हटी और कांग्रेस की सरकार बन गई. लेकिन कांग्रेस के विधायक और मंत्री बिक गए और पुन: प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई. जनता इन दोनों ही पार्टी की रीति और नीति से दुखी हो गई है.
लूटतंत्र के लोकतंत्र को चुनौती देगी आप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रदेश में लूटतंत्र के लोकतंत्र को आप पार्टी चुनौती देने के लिए तैयार है. आम आदमी पार्टी करेगी और आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के अंदर जनता की आवाज बनेगी. हमारा मुख्य उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, कोई भी व्यक्ति बीमार हो तो उसे इलाज मिले. युवा जो बेरोजगारी के चलते आत्महत्या कर रहे हैं उनकी आत्महत्या कैसे रुके. एक-एक युवा को रोजगार कैसे मिले जो माता-बहनों के ऊपर अत्याचार के मामले में नेशनल क्राइम ब्यूरो जो अपनी लिस्ट जारी करता है उसमें मप्र नंबर वन पर आता है. उन माता-बहनों पर होने वाले अत्याचार को कैसे रोके. किसान भाई जो खाद के लिए लाइन में लगे-लगे मर जाते हैं उन्हें आत्महत्या करने के लिए विवश किया जाता है कि वो आत्महत्या कैसे रुके. किसान को फसलों का उचित दाम कैसे मिले. जनता के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी है और यह चुनाव आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा धनबल-बाहुबल की पार्टी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास अथाह पैसा है उनके पास ताकत है उनके पास धनबल बाहुबल सब कुछ है और कांग्रेस के पास तो पुराना धन रखा हुआ है राजे रजवाड़ों से लेकर सभी है. इन सब के बावजूद आम पार्टी दोनों ही पार्टी को चुनौती देगी प्रदेश में आम पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि प्रदेश की जनता चुनाव लड़ेगी क्योंकि हमारे मुद्दे से जनता के होते हैं.
ये भी पढ़ें:- तस्वीरों को जरिए बीजेपी की घेरने की कोशिश में कांग्रेस, समझें पार्टी की रणनीति