पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का रीवांचल में विस्तार, इन शहरों से जुड़ी योजना, पर्यटकों के लिए विशेष छूट
MP News: पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा से मध्य प्रदेश के दूर-दराज इलाकों को 4 शहरों- रीवा, सिंगरौली, खजुराहो, जबलपुर से छोटे विमानों से जोड़ा गया है. यह सेवा कम दरों पर उपलब्ध है.
![पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का रीवांचल में विस्तार, इन शहरों से जुड़ी योजना, पर्यटकों के लिए विशेष छूट Expansion of PMShri tourism air service to Rewanchal special discount for tourists ann पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का रीवांचल में विस्तार, इन शहरों से जुड़ी योजना, पर्यटकों के लिए विशेष छूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/03/1db9dadd9e36b9954cec7924521609001730622923752584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के माध्यम से अब मध्य प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्र को छोटे विमान की कनेक्टिविटी के जरिए जोड़ा जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल से चार स्थानों पर पर्यटन सेवा शुरू की है. इसके विस्तारीकरण में सबसे बड़ी बात यह है कि रियायती दरों पर वायु सेवा उपलब्ध कराई जा रही है.
मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए छोटे विमान के जरिए राजधानी से उसकी कनेक्टिविटी जोड़ दी गई है. उन्होंने बताया कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा को 3 महीने का समय बीत चुका है, जिसमें पर्यटकों की ओर से काफी अच्छे रुझान मिल रहे हैं. इसी के चलते इस योजना को आगे बढ़ाने में एक और कदम रखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि भोपाल से रीवा, सिंगरौली, खजुराहो और जबलपुर को लेकर विमान सेवा चालू की जा रही है. प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि विमान सेवा का लाभ लेने के लिए फ्लाई ओला वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कराई जा सकती है. इसके अलावा एंड्रॉयड एप्लिकेशन के जरिए भी टिकट बुक कराया जा सकता है. इसे आने वाले समय में और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक करने के लिए सुविधा प्रदान की जा रही है.
पर्यटकों को कम समय में अधिक स्थानों को घूमने का मौका
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवसशेखर शुक्ला ने बताया कि पर्यटक अपने पूरे परिवार के साथ छोटे विमान के जरिए मध्य प्रदेश के कई शेहरों का भ्रमण आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा किराए को भी काफी कम रखा गया है. रियायती दर पर पर्यटक विमान में यात्रा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश उपचुनाव में 'लाडली बहनों' के सहारे BJP और कांग्रेस, जानिए वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)