Bhind News:  एक ओर जहां देश के महान पुरुषों की याद में उनकी प्रतिमाएं प्रमुख स्थल और चौक-चौराहों पर स्थापित की जाती है. भव्य आयोजनों के साथ इनका लोकार्पण किया जाता है, वहीं दूसरी ओर लोकार्पण के बाद अनदेखी के चलते उनकी दुर्दशा की ज़िम्मेदारी लेने कोई नहीं आता. भिंड में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां शहर के सबसे व्यस्तम शास्त्री चौराहे पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से उनकी जयंती के एक दिन बाद ही अज्ञात चोरों या असामाजिक तत्वों ने उनकी आंखें चोरी कर लीं. 


मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
प्रतिमा की आंखें चोरी होने पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की परिस्थिति से नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर उजागर होती है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना के दौरान नगर पालिका और पुलिस प्रशासन कहां सो रहा था. बता दें कि जिस चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा है वहां चारों और CCTV कैमरे लगे हुए हैं, जिनका सीधा प्रसारण पुलिस कंट्रोल रूम में होता है. ऐसे में पुलिस को कैसे इस कृत्य के बारे में पता नहीं चला.


कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा कि भिंड में और भी महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, लेकिन उनकी देखरेख महज खानापूर्ति है. उन्होंने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार महान हस्तियों की प्रतिमाओं का सिर्फ लोकार्पण करती है और उसके बाद उनका क्या होता है उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. इन्हीं लोगों ने हमारे महापुरुषों का अपमान करने का काम किया है. उन्होंने बीजेपी को गोडसे की विचारधारा वाला बताया.


वहीं पूरे मामले को लेकर नगर पालिका भिंड के सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनके सामने इस तरह की कोई बात अब तक नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही प्रतिमा को ठीक कराएंगे और पुलिस से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता करेंगे कि यह काम किसने किया है.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन जबलपुर से कल होगी रवाना,17 जिलों के बुजुर्ग यात्री होंगे शामिल


Singrauli News: बांस बल्ली के सहारे हो रही सिंगरौली के कई गांवों में बिजली आपूर्ति, विभाग दे रहा हादसे को दावत