सिंगरौली जिले में फेसबुक पर दोस्ती, प्यार फिर मुलाकात के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ की युवती की पहचान कुछ समय पहले सिंगरौली में रहने वाले एक युवक से हुई थी. युवक ने मंगलवार को युवती को मिलने के लिए सिंगरौली बुलाया था. युवती को जंगल में ले जाकर युवक और उसके दो दोस्तों ने उससे दुष्कर्म किया. घटना बरगवां थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बुधवार देर रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के खुटाडोल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से सिंगरौली जिले के राजू का संपर्क फेसबुक के जरिए हुआ था. दोनों धीरे-धीरे फोन पर बात भी करने लगे. दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद राजू ने युवती को मिलने के लिए सिंगरौली में बुलाया. युवती जब सिंगरौली पहुंची तो राजू उसे सरई इलाके के सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसने अपने दो अन्य दोस्तों को भी बुला लिया. तीनों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी युवती को वहीं छोड़कर फरार हो गए. युवती वहीं रोती-बिलखती रही. राहगीरों ने उसे रोता हुए देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस युवती को लेकर बरगवां थाने ले गई. वहां युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार की है.
पुलिस के हत्थे चढ़ें तीनों आरोपी गिरफ्तार
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर तीनो आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने उनके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तीनों आरोपियों को बरगवां बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने की घोषणा, पंचायत चुनाव में ओबीसी को 27 फीसदी टिकट देगी कांग्रेस