Madhya Pradesh Tourism: मध्य प्रदेश के इन हिल स्टेशनों का नहीं किया दीदार तो यात्रा है बेकार, यहीं बसती है असली जन्नत
Madhya Pradesh: यदि आप इन गर्मियों की छुट्टियों में मध्य प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन हिल स्टेशनों की यात्रा करना बिल्कुल नहीं भूलें.
Madhya Pradesh Famous Hill Stations: देश के ज्यादातर राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां या तो हो चुकी हैं या होने वाली हैं. ऐसे में यदि आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बना रहे है तो मध्य प्रदेश जा सकते हैं. वैसे तो मध्य प्रदेश में घूमने की कई जगहें हैं लेकिन यहां के हिल स्टेशनों की सैर करने का एक अलग ही रोमांच है. कहते हैं कि यहां के हिल स्टेशनों के दीदार के बिना मध्य प्रदेश की यात्रा पूरी नहीं होती. इसलिए हिल स्टेशनों की सैर करना बिल्कुल न भूलें. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के कुछ फेमस हिल स्टेशनों के बारे में...
अमरकंटक: मध्य प्रदेश में विंध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच 1065 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरकंटक एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन अपने मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. यदि आप मध्य प्रदेश की यात्रा पर हैं तो अमरकंटक जाना बिल्कुल न भूलें. यहां आप नर्मदा कुंड, कपिल धारा, त्रिमुखी मंदिर, दूध धारा जल प्रपात आदि घूम सकते हैं.
ओंकारेश्वर: नर्मदा और कावेरी नदियों के संगम पर स्थित ओंकारेश्वर एमपी के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. माना जाता है कि इस हिल स्टेशन का नाम 'ओंकारा' से पड़ा, जो भगवान शिव का एक और नाम है. इसके अलावा ओंकारेश्वर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने का गौरव प्राप्त है. इस हिल स्टेशन पर आप ओंमकारेश्वर मंदिर, अमरकेश्वर मंदिर, केदारेश्वर मंदिर और अहिल्या घाट आदि घूम सकते हैं.
शिवपुरी हिल स्टेशन: मध्य प्रदेश का यह एक और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यदि आप शांति की तलाश में हैं तो इस हिल स्टेशन पर जरूर जाएं. शहर की अशांति से दूर आप यहां अपने परिवार के साथ सुकून के पल गुजार सकते हैं. यहां घूमने के लिए झील, कुंड, महल,मंदिर और अन्य पर्यटक स्थल भी हैं.
मांडू: प्राकृतिक सौंदर्य के दीवाने लोगों के लिए इससे मांडू से बेहतर कुछ भी नहीं. यहां की हरियाली, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. इसकी खूबरती देखने के लिए यहां हमेशा पर्यटकों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है.
पचमढ़ी: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां आप कई एतिहासिक स्मारक, प्राकृतिक सौंदर्य, झरने, गुफा,जंगल और कई अन्य दर्शनीय स्थलों का दीदार कर सकते हैं.