Sagar News: पैसों की लेनदेन से परेशान किसान खेत में लगाई फांसी, वीडियो बनाकर बताए आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम
MP News: बीना में एक किसान ने पैसों के लेनदेन से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले इस शख्स ने एक वीडियो बनाया है. इसमें उसने मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम बताए हैं.
Bina News: बीना में एक किसान ने पैसों के लेनदेन से तंग आकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी करने से पहले इस शख्स ने एक वीडियो बनाया है. वीडियो में शख़्स ने आत्महत्या करने की वजह बताई है. उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने रिश्तेदार और गांव के ही कुछ लोगों को बताया है.
सागर जिले के बीना के ग्राम पालीखेड़ा में खुदकुशी का मामला सामने आया है. वहां एक शख्स ने पैसों के लेनदेन को लेकर अपने, रिश्तेदार और गांव के कुछ व्यक्तियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली.सुसाइड करने के पहले शख्स ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार अपने रिश्तेदार और गांव के कुछ लोगों को बताया है. एक मिनट नौ सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पैसों के लेनदेन का है मामला
बीना थाने के भानगढ़ चौकी अंतर्गत पालीखेड़ा गांव है. जहां पर दिनेश यादव ने खेत में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. फंदा लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर बताया कि गांव के मैहर, जयसिंह, गौरी को पांच लाख रुपये दिए. जिन्हें उसने अपनी डेढ़ एकड़ पैतृक जमीन जनवरी में बेची थी. जमीन वापस लेने के लिए यह रुपये दिए थे, लेकिन वह जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहा था. इसके साथ ही फूफा नारायण के पास ट्रैक्टर गिरवी रखा था और दो लाख 40 हजार रुपये वापस दे दिए थे, लेकिन वह टैक्टर के दस्तावेज वापस नहीं कर रहे हैं.
विवेचना कर की जाएगी कार्रवाई
इस वीडियो में उसने गांव के अन्य लोगों को भी रुपये देने की बात कही है. वीडियो में शख्स दुखी होकर अपने बेटे से मां और बहन का ख्याल रखने की बात भी कह रहा है. मामले की भानगढ़ पुलिस जांच कर रही है. बीना के एसडीओपी प्रशांत सिंह ने बताया कि दिनेश यादव ने आत्महत्या की है. उसका एक वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने वीडियो की जांच की जा रही है. विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-