Madhya Pradesh News: किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार पर सवाल उठाया है. जबलपुर पहुंते राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यदि उन्हें सबकुछ पता है तो देश की अदालतों में लंबित मुकदमों का हल उनके पास ही खोज लेना चाहिए. टिकैत ने यह आरोप भी लगाया कि आरएसएस जातियों में झगड़ा लगाने का काम करती है. किसान आंदोलन के दौरान हिन्दू और सिख को लड़ाने का काम किया गया.


टिकैत ने धीरेन्द्र शास्त्री पर कसा तंज
किसान नेता राकेश टिकैत ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि देश को इतनी बड़ी  पुलिस फोर्स या एजेंसी की जरूरत ही नहीं है. सारे केस धीरेन्द्र शास्त्री के पास ही भेज दो क्यों इतना स्टाफ लगा रखा है. उनको सब जानकारी है तो सारे केस उन्हीं से हल करवा लो. सीबीआई केस का खुलासा करने में दस-दस साल लगाती है ऐसे में उन्हें पर्चा हो और जवाब लो बस.  


‘फिर होगा किसान आंदोलन’
राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर देश में बड़े आंदोलन की बात कही है. उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर किसानों को संगठित कर बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है, क्योंकि आज भी देश में किसान मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है. दिल्ली के आंदोलन में हमने कई बार कहा था कि एमएसपी पर कानून बनना चाहिए. बिचौलिए और बड़े-बड़े व्यापारी गड़बड़ियां कर किसानों से कम कीमत पर फसल खरीद लेते हैं और फिर एमएसपी पर सरकार को बेच देते हैं. मध्यप्रदेश में भी किसानों की भूमि का अधिग्रहण अवैध तरीके से किया जा रहा है. उनकी जमीनों को हड़प लिया जाता है. ऐसे में मध्यप्रदेश में भी किसानों को संगठित कर जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा.


दिल्ली में होगी बड़ी पंचायत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मार्च में हम दिल्ली में बड़ी पंचायत करने जा रहे हैं. मुजफ्फरनगर में 10 फरवरी और मध्य प्रदेश के रीवा में 24 फरवरी को एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद जल्द ही प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. हालांकि,राकेश टिकैत ने चुनाव मैदान में उतरने से साफ इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि हम किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं करते हैं लेकिन किसानों के विरोध में जो पार्टी काम करेगी उसके खिलाफ किसान हमेशा रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: Ludhiana Court Firing: लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में फायरिंग से मचा हड़कंप, 2 लोगों के हाथ-कमर में लगी गोली